एक्सप्लोरर
Advertisement
ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुहर्रम के जुलूस को लेकर बवाल हुआ है. रूट बदलने की वजह से हुए विवाद के बाद आगजनी और फायरिंग की घटनाएं घटी हैं. प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे हैं. इस हिंसा, झड़प, आगजनी और फायरिंग में 5 लोग घायल हुए हैं. खास बात ये है कि इंटेलिजेंस पुलिस ने कानपुर की डीआईजी सोनिया सिंह को पहले ही इस तरह की आशंका से अलर्ट किया था. http://bit.ly/2x6VUea
- मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज हादसे के बाद अब रेल मंत्रालय की नींद टूटी है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कुछ बड़े फैसले किए गए हैं. रेल मंत्रालय ने मुंबई में 30 नए फुटओवरब्रिज बनाने का फैसला किया है. इसके साथ ही 13 मौजूदा ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने का भी फैसला किया है. 92 स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने का निर्णय किया गया है. http://bit.ly/2fHs0KD
- कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने नई पार्टी बनाने का एलान किया है. नारायण राणे की पार्टी का नाम ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ होगा. पार्टी का चुनाव चिन्ह जल्द ही जारी किया जाएगा. नारायण राणे ने पिछले महीने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राणे कभी शिवसेना में भी रह चुके हैं. http://bit.ly/2x7tQao
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी हफ़्ते अमेठी के दौरे का मन बनाया था. अमेठी में तीन दिन 4 से 6 अक्टूबर तक रहने का फैसला किया था. इस दौरे पर राहुल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिलने वाले थे साथ ही अमेठी के कई गांवों का दौरा भी करने वाले थे. लेकिन अमेठी प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी को दौरे की इजाज़त नहीं दी. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की घबराहट करार दिया है. http://bit.ly/2yhZJlL
- नागपुर में पांचवां और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत को 243 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में भारत ने मज़बूत और जोरदार पारी की शुरुआत की है. भारत ने 100 रन का आंकड़ा बिना किसी नुकसान के पार कर लिया है. रहाणे और रोहित दोनों अर्धशतक बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. http://bit.ly/2kdUFIV
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement