2. नोटबन्दी के बाद मोदी सरकार की सख्ती का नतीजा दिखने लगा है. अब तक 2 लाख 24 हज़ार ऐसी कम्पनियां बन्द हो चुकी हैं, जिनमें 2 साल या उससे ज़्यादा समय से कोई कारोबार नहीं हो रहा था. इन कम्पनियों के कई बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं, क्योंकि इन खातों से काला धन को सफेद करने का खेल चल रहा था. नोटबन्दी की सालगिरह पर विपक्ष के हमलों का सामना कर रही मोदी सरकार के लिए ये खबर राहत लेकर आई है. http://bit.ly/2zeNtT9
3. जम्म-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने सीमापार से घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की है. सेना ने दो बैट आतंकियों को मार गिराया है. एक अन्य आतंकी की तलाश जारी है, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब भी जारी है. इस ऑपरेशन में सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बैट आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. http://bit.ly/2zluXba
4. बिहार के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को तीन दर्दनाक हादसे हुए. पटना, हाजीपुर और समस्तीपुर में हुए इन हादसों में 12 की मौत हो गई. कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. पटना के फतुहा में पिकनिक मनाने गए 11 लोग गंगा नदी में डूब गए. जिनमें 6 के शव बरामद हुए हैं. समस्तीपुर में नाव पलटने से 3 की मौत हो गई. हाजीपुर में गंगा नदी में नहाने गए 4 लोग नदी में डूब गए, इस हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई. http://bit.ly/2ixjOu1
5. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गोप्रेम किसी से छिपा नहीं है. योगी आदित्यनाथ अपने इसी गोप्रेम को अब पूरे प्रदेश में विस्तार देने जा रहे हैं. आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक एक गोशाला खोली जाएगी. इसके साथ ही योगी ने कहा कि इन गोशाला को चलाने की जिम्मेदारी स्थानीय कमेटियों यानी जनता की होगी. http://bit.ly/2zkANti
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.