मध्य प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा के उप चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार को 14,333 मतों से हराया है. अगले महीने गुजरात और 2018 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस की यह जीत अहम मानी जा रही है. कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के कारण इस सीट पर 9 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था. http://bit.ly/2jmfVvT


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनीला में चल रहे आसियान सम्मेलन में डिनर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिले हैं. कल पीएम मोदी की आधिकारिक मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से होगी. सूत्रों के मूताबिक मुलाकात के लिए तक़रीबन 45-50 मिनट का समय दोनों नेताओं ने रिजर्व किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति से 5 महीने के भीतर पीएम मोदी की ये दूसरी मुलाकात है. मोदी और ट्रंप की मुलाकात को चीन के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. http://bit.ly/2zCXKq1


अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक आकाश तलाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तलाटी एक मोटेल के मालिक थे. इस घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवार से बात की है और हर मदद का भरोसा दिलाया. मूल रूप से गुजरात के रहने वाले आकाश तलाटी की उम्र 40 साल थी. भारत में पढ़ाई पूरी करने के बाद वो अमेरिका में बस गए थे. http://bit.ly/2zDV2k0


संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने के बजाए और बढ़ता जा रहा है. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में फिल्म पर बैन की मांग हो रही है. गुजरात में चुनाव के बीच इस फिल्म को लेकर आक्रोश कुछ ज्यादा ही दिख रहा है. गुजरात के गांधीनगर के राम कथा मैदान में आज एक लाख राजपूत समाज के लोग एकजुट हुए और उन्होंने एकता प्रदर्शन किया. करनी सेना ने एलान किया कि वो फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे. http://bit.ly/2AEMFVl


पाकिस्तान, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की सुरक्षा बढाने वाला है. पाकिस्तान के उच्च अधिकारियों ने पंजाब गृह विभाग को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा गया है विदेशी जासूसी एजेंसी ने आतंकी हाफिज को मारने की योजना बनाई है. चिट्ठी में मांग की गई है कि हाफिज को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाए. चिट्ठी में लिखा है कि विदेशी जासूसी एजेंसी ने सईद की हत्या के लिए एक प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को 8 करोड़ रुपये दिए हैं. हाफिज इन दिनों लाहौर स्थित अपने घर में नजरबंद है. http://bit.ly/2ywc3v7


पिता की मौत पर शोक के बजाए बेटियों ने किया डांस, जानें क्या है पूरा मामला? http://bit.ly/2zQ3WOn


फ्रांस में 100 साल बाद दो 'अनजान' भारतीय शूरवीरों का होगा अंतिम संस्कार. http://bit.ly/2ADPbva


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.