1. हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से, पहलवान बबिता फोगाट दादरी से और पहलवान योगेश्वर दत्त बरोदा से चुनाव लड़ेंगे. अब बीजेपी के सिर्फ 12 उम्मीदवारों के नाम सामने आने बाकी रह गए हैं. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. http://bit.ly/2n4eODl


2. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. आदित्य ठाकरे, अपने परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य बन गए हैं. इससे पहले बाल ठाकरे, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे किसी ने भी चुनाव नहीं लड़ा है. आदित्य ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत बड़ा कदम है लेकिन मुझे फिक्र नहीं है क्योंकि मुझे संभालने के लिए आप लोग हैं. http://bit.ly/2n42NO8


3. करतारपुर कॉरिडोर के बहाने पाकिस्तान ने नई चाल चली है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में पीएम मोदी को नहीं बुलाएगा लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह को न्यौता दिया जाएगा. आपको बता दें कि पाकिस्तान के ननकाना साहब तक जाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का काम अब जल्द पूरा होने वाला है. http://bit.ly/2mUSuMB


4. बिहार में आई बाढ़ से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. राजधानी पटना का हाल बहुत बुरा है. हर जगह पानी भरा हुआ है. घरों, दुकानों और अस्पतालों में पानी घुसा हुआ है. इस बीच मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया. शारदा सिन्हा का घर पटना के राजेंद्र नगर में है. सूचना मिलने के बाद उन्हें रेस्क्यू कराया गया. http://bit.ly/2nOG3Sz


5. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने त्योहारी मौसम से पहले अपनी पहली मिनी एसयूवी S Presso को भारतीय बाजार में लांच किया है. मारुति को उम्मीद है कि इस नई कार के चलते बिक्री बढ़ाने में सफलता हासिल होगी. महज़ 3.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ मारुति ने S Presso को बाज़ार में उतारा है. http://bit.ly/2mehjT4


जानें आखिर क्या है हथिया नक्षत्र, जिसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार बाढ़ के लिए ठहराया है जिम्मेदार -> http://bit.ly/2mVbMBv


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.