गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड में रायन स्कूल के मालिकों पर शिकंजा कसता जा रहा है. स्कूल के कोऑर्डिनेटर जेइस थॉमस और रायन ग्रुप के उत्तर भारत प्रमुख फ्रांसिस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत इन दोनों की गिरफ्तारी की है. उधर गिरफ्तारी के डर से रायन स्कूल मालिकों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगायी है. इसी मामले में आज प्रद्युम्न के पिता की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, रायन स्कूल और सीबीएसई को नोटिस दिया. https://goo.gl/Ac65dZ


स्वामी विवेकानंद के शिकागो वाले ऐतिहासिक भाषण की 125 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में छात्रों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भारत माता सुजलाम सुफलाम हैं, हम साफ करें या न करें लेकिन गंदा करने का हक किसी ने नहीं दिया है. सारा कचरा भारत मां पर फेंके और फिर वंदेमातरम बोलें ये शोभा नहीं देता. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए देश के स्कूलों के छात्रों ने पीएम का भाषण सुना. https://goo.gl/tK9eDQ


सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इंफ्रा को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोर्ट ने जेपी को 2 हज़ार करोड़ रुपए जमा करवाने को कहा है. इसके लिए 27 अक्टूबर तक का वक़्त दिया गया है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कंपनी बंगाल की खाड़ी मे डूबे या अरब सागर में ग्राहकों के हित सुरक्षित रहें. https://goo.gl/QpjvQg


जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए और तीसरे आतंकी को सुरक्षाबलों मे जिंदा धर दबोचा. आतंकी को जिंदा पकड़ने के बाद सेना और पुलिस ने कहा कि वो भी मुठभेड़ में मारा गया होता लेकिन उसे जिंदा इसलिए पकड़ा जिससे वो मुख्यधारा में शामिल हो सके. मारे गए आतंकियों के पास से AK-47 राइफल बरामद हुई है. https://goo.gl/W5wrvB


एपल आईफोन अपना नेक्स्ट-जेनरेशन आईफोन कल यानी 12 सितंबर को एपल के सैन फ्रंसिस्को स्थित कूपरटिनो कैंपस के स्टीव जॉब ऑडिटोरियम में लॉन्च करेगी. चर्चा है कि इस फोन का नाम आईफोन 8 होगा लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसका नाम आईफोन X होगा. इस साल एपल आईफोन की 10वीं सालगिरह मना रहा है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये आईफोन पिछले सभी आईफोन से बेहद अलग और शानदार होगा. https://goo.gl/NrLHP4