तेजस्वी यादव ने जारी किया आरजेडी का घोषणा पत्र, महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल-370 को चीन के साथ जोड़ा | बड़ी खबरें
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,370 नए मामले दर्ज किए गए और 650 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है.तेजस्वी यादव ने आरजेडी का घोषणा पत्र जारी किया है. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे को दोहराया है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें...
1. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने आरजेडी का घोषणा पत्र जारी किया है. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे को दोहराया है. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी, तो कॉन्ट्रैक्ट पर कोई नौकरी नहीं देंगे, सभी को पक्की नौकरी मिलेगी. https://bit.ly/35xHO8V
2. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,370 नए मामले दर्ज किए गए और 650 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. बीते दिन 67,549 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 78 लाख 14 हजार हो गई है. इनमें से एक लाख 17 हजार 956 मरीजों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/35qI61i
3. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अब आर्टिकल-370 को चीन के साथ जोड़ दिया है. महबूबा ने कहा, आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद ही कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना. उन्होंने ये भी दावा किया किया कि चीन ने एलएसी पर जमीन हड़पी. महबूबा ने कहा कि चीन ने भारत की एक हजार वर्ग किलोमीटर जमीन हड़पी, मिन्नत करने पर सिर्फ 40 वर्ग किलोमीटर जमीन लौटाई. https://bit.ly/34pyNiP
4. दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के फैंस की राहत भरी खबर सामने आई है. कपिल देव की एंजियोप्लास्टी सफल रही है और वह पूरी तरह ठीक हैं. हॉस्पिटल से कपिल देव की पहली तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वे बेहद खुश और थम्स अप करते हुए नज़र आ रहे हैं. शुक्रवार को कपिल देव के हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी सामने आई थी. https://bit.ly/3ojxwl7
5. बिहार में पांच दिन बाद यानी 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा? वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज़ ने बिहार की जनता का मन टटोला है. ABP न्यूज पर आज शाम 5 बजे से देखिए बिहार का फाइनल ओपिनियन पोल. https://bit.ly/3onTGmb
अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.