एबीपी न्यूज़ पर दिन भर की बड़ी खबरें


बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उनकी मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड सहित पूरा देश सदमे में है. हर तरफ शोक की लहर है. श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की वेडिंग अटेंड करने गई थीं, जो कि कपूर परिवार के रिश्तेदार हैं. वहीं पर अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका. पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाया जाएगा. https://goo.gl/zNkynh


श्रीदेवी के निधन की खबर से बॉलीवुड सहित पूरा भारत सदमे में है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का अचानक निधन. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार रोल किए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनकगे परिवार के साथ हैं, भगवान उन्की आत्मा को शांति दे.'' https://goo.gl/n48JJk




श्रीदेवी के असामयिक निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. श्रीदेवी के निधन की खबरें प्रसारित होने से कुछ घंटे पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा था, "ना जाने क्यों, अजीब सी घबराहट हो रही है." जानें माधुरी दीक्षित, राजामौली सहित बड़े सितारें ने क्या कहा https://goo.gl/WL65eb


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात करते हुए महिला भागिदारी को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की बराबरी की भागीदारी तय करना हम सबका कर्तव्य और जिम्मेवारी है. यही न्यू इंडिया का सपना है. उन्होंने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 100 साल पूरा करने वाली महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाएं. https://goo.gl/kQzLJY


अगले महीने श्रीलंका में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. कप्तान विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी सहित कई बड़े चेहरों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे जबकि विजय शंकर टीम के नए चेहरे हैं. https://goo.gl/GCW6Ra


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.