Poll: क्या पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं? जानिए जनता का जवाब
एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं? इसके जवाब में 49 फीसदी लोगों ने हां कहा तो वहीं 51 फीसदी लोगों का मानना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है. दोनों देशों के बीच पिछले सोमवार को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. हालांकि भारतीय सेना ने भी चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस झड़प के बाद से पूरा देश केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से चीन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. जनता की इसी मांग को लेकर आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने आज ट्विटर पर पोल के माध्यम से जनता से उनके दिल की बात पूछने की कोशिश की है.
एबीपी न्यूज़ ने जनता से कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया. एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं? इसके जवाब में 49 फीसदी लोगों ने हां कहा तो वहीं 51 फीसदी लोगों का मानना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं.
इसके अलावा भी एबीपी न्यूज़ ने जनता से कई अन्य सवाल किए. आइए देखते हैं किस सवाल का जवाब जनता ने क्या दिया..
पहला सवाल-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं?
— ABP News (@ABPNews) June 22, 2020
दूसरा सवाल-
क्या चीन को हमसे अधिक हानि हुई है?
— ABP News (@ABPNews) June 22, 2020
तीसरा सवाल-
चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए?
— ABP News (@ABPNews) June 22, 2020
चौथा सवाल-
राहुल गांधी और विपक्ष के रवैये को आप ठीक मानते हैं?
— ABP News (@ABPNews) June 22, 2020
पांचवां सवाल-
भारत को चीन से संबंध समाप्त कर देना चाहिए?
— ABP News (@ABPNews) June 22, 2020