नई दिल्ली:  ABP न्यूज़ आपको दे रहा है साल-2016 का न्यूज़ मेकर यानी व्यक्ति विशेष चुनने का मौका! अब तक की पोलिंग के नतीजों में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं. करीब-करीब आधे वोटर मोदी के साथ हैं. 48.35 फीसदी वोटरों ने मोदी को पसंद किया है.


दूसरे स्थान पर है भारतीय सेना है, जिसे 22.42 फीसदी लोगों ने अपना वोट दिया है. व्यक्ति विशेष की पोलिंग में विराट कोहली भी पूरे फॉर्म में हैं. 6.19 फीसदी मत के साथ वो तीसरे स्थान पर हैं.

टेलीविजन पर धमाल मचाने वाले कपिल शर्मा 4.59 फीसदी वोट के साथ चौथे पायदान पर हैं तो बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान 4.37 फीसदी वोट के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

अब तक की पोलिंग में कन्हैया कुमार को 4.21 फीसदी, पी वी सिंधू को 2.74 फीसदी, ममता बनर्जी को 2.73 फीसदी, मुकेश अंबानी को 2.33 फीसदी और आचार्य बालकृष्णन को 2.07 फीसदी वोट मिले हैं.

आप बताएं! ऊपर के 10 नामों में से किस शख्सियत ने सबसे ज्यादा झकझोरा… सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.. 10 नामों से किसी एक को सेलेक्ट करके वोट दें और इस व्यक्ति विशेष पोल का हिस्सा बनें.

 

इस लिंक पर क्लिक कर आप व्यक्ति विशेष चुन सकते हैं.