इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) अवॉर्ड के 21वें एडिशन में ABP न्यूज को सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल का अवार्ड मिला है. इस दौरान ABP न्यूज की एंकर शोभना यादव को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल एंकर का अवॉर्ड दिया गया है. इसके साथ ही एबीपी न्यूज के शो मातृभूमि को बेस्ट न्यूज शो का अवॉर्ड मिला है.
21वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) अवॉर्ड के दौरान एबीपी न्यूज नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे और संपादक सुमित अवस्थी ने दर्शकों के प्रति आभार जताया है. इस दौरान संपादक सुमित अवस्थी ने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा 'थैंक्यू दोस्तों, एबीपी न्यूज को देखने के लिए, पसंद करने के लिए शुक्रिया. आपको रखे आगे.'
उन्होंने आगे कहा कि 'आजतक हम आपको आगे रहे थे, लेकिन इस बार आप लोगों ने अपने वोटों से हमको आगे कर दिया है. आईटीए अवॉर्ड मिलना एबीपी न्यूज के लिए काफी सम्मान की बात है.' फिलहाल इस दौरान एबीपी न्यूज़ नेटवर्क के CEO अविनाश पांडे ने एबीपी न्यूज के दर्शकों के बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
Ukraine Russia War: यूक्रेन के खिलाफ कब जंग रोकेगा रूस? तुर्की के राष्ट्रपति के सामने पुतिन ने किया खुलासा