नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सियासत जारी है. हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर बनने का काम शुरू हो जाएगा. अब राम मंदिर के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता है, बहुत देरी हो चुकी है. हालांकि उनके पास इस बात का ठोस जवाब नहीं है कि आखिर इसे कैसे अंजाम दिया जाएगा. अयोध्या के भूमि विवाद का मसला सुप्रीम कोर्ट में है.


इस बीच एबीपी न्यूज़ ने 'ऑपरेशन सौगंध' नाम से बड़ा खुलासा किया है. एबीपी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में प्रस्तावित राम मंदिर के निरीक्षक भागीरथ पचेरीवाला ने दावा किया कि दिल्ली से राम मंदिर निर्माण के बाबत निर्देश आया था. भागीरथ ने कहा कि फोन करने वाले ने कहा कि तैयारी करके रखिए, अध्यादेश आएगा और मंदिर बनाएंगे.


रामविलास वेदांती
वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद और जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी तैयारी हो चुकी है. उन्होंने कहा, ''मंदिर बनाने की इतनी बड़ी तैयारी है, जिसकी कल्पना भी आप लोग नहीं कर सकते हैं.''


विनय कटियार
कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में फैसला नहीं आने के सवाल पर बीजेपी के पूर्व सांसद विनय कटियार ने कहा कि तब देखा जाएगा, आंदोलन चलाएंगे, जितने लोग शहीद होना होगा हो जाएंगे.


क्या राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख भी अंदरखाने तय हो गई? इस सवाल के जवाब में भागीरथ पचेरीवाला ने कहा कि सब अंडरस्टुड है. भूमि पूजन की पंडित जी तारीख निकालेंगे. लक्ष्मण सेना के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने दावा किया कि जिस प्रकार से हमने विध्वंस किया है, उसी प्रकार से मंदिर बनाएंगे, हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है.


मंदिर आंदोलन से जुड़े संत महंत गोलाघाट महाराज ने कहा कि हम लोग तो अब थक गए हैं, अब शर्म मन से कहने में लगता है कि राम जन्मभूमि की जय हो. मंदिर आंदोलन से जुड़े संत महंत मैथिलीशरण ने दावा किया कि सरकार मंदिर निर्माण नहीं करेगी तो फिर आंदोलन होगा.


क्या राम मंदिर के लिए फिर 6 दिसंबर 1992 जैसी भी तैयारी है? इस सवाल के जवाब में धर्म सेना के प्रमुख संतोष दुबे ने कहा कि जैसे फिर से 6 दिसंबर दोहराया जाएगा, बहुत सारी चीजें वो होंगी.


आपको बता दें कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह जनवरी में इस मामले पर सुनवाई करेगी. जिसके बाद से आरएसएस, वीएचपी समेत अन्य संगठनों ने कहा है कि अब राम मंदिर के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता है. इस फेहरिस्त में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हैं. सभी ने एक सुर में कानून लाए जाने की मांग की है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में साफ कर दिया था कि मंदिर का निर्माण संवैधानिक दायरे में रहकर ही होगा.


MP Shikhar Sammelan: अमित शाह बोले- संवैधानिक तरीके से ही बनेगा राम मंदिर