ABP Opinion Poll: अमित शाह के चुनावी मैदान में उतरने और जयंत चौधरी के ऑफर ठुकराने पर लोगों ने दिए ये चौंकाने वाले जवाब
ABP CVoter Survey UP Election 2022: एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए लोगों से अमित शाह के चुनावी मैदान में उतरने और जयंत चौधरी के ऑफर ठुकराने पर सवाल किया.
![ABP Opinion Poll: अमित शाह के चुनावी मैदान में उतरने और जयंत चौधरी के ऑफर ठुकराने पर लोगों ने दिए ये चौंकाने वाले जवाब ABP Opinion Poll: Amit Shahs entry into the electoral fray and Jayant Choudharys offer was rejected people gave the answer ABP Opinion Poll: अमित शाह के चुनावी मैदान में उतरने और जयंत चौधरी के ऑफर ठुकराने पर लोगों ने दिए ये चौंकाने वाले जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/51743c3e47119cf2b8c87ffb35ede2c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP CVoter Survey UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव अब कुछ ही दिन दूर है. पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन हो चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही हैं. इसके साथ ही बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस तक अपने जीत के दावे कर रही हैं. छोटे दल भी हुंकार भर रहे हैं. ऐसे में सियासी गर्मी बढ़ गई है. इसको देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए उत्तर प्रदेश के लोगों से कई सवाल किए जिसके जवाब चौंकाने वाले रहे. रोज़गार, जयंत चौधरी, आरपीएन सिंह, अमित शाह से जुड़े सवालों का सी वोटरों के जरिए लोगों ने दिया जवाब.
आइये जानते हैं किस सवाल पर लोगों की क्या रही सोच
बीजेपी ने चुनाव कैंपेन में सभी बड़े चेहरों को उतार दिया है. खुद गृहमंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के मोर्चे पर हैं. उन्होंने दिल्ली में जाट नेताओं से बैठक की इस दौरान उन्होंने कहा, ''जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) गलत घर में चले गए हैं.'' यही नहीं इस बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने जयंत चौधरी को भी साथ आने का न्योता दे दिया. जयंत ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. वहीं जयंत ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि मैं कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाऊंगा. यह परीक्षा की घड़ी है. भाईचारा होगा तो सभी को फायदा होगा.
बीजेपी के न्योते और जयंत चौधरी के इनकार के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने स्नैप पोल किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि बीजेपी के मुताबिक जयंत गलत जगह हैं, आपकी राय क्या है? इसके जवाब में 41 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी सही कह रही है. वहीं 32 फीसदी ने कहा कि बीजेपी डोरे डाल रही है. वहीं 27 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया.
बीजेपी के मुताबिक जयंत गलत जगह हैं, आपकी राय?
बीजेपी सही कह रही- 41 %
बीजेपी डोरे डाल रही- 32 %
पता नहीं- 27 %
अमित शाह का चुनावी मैदान में उतरना
अमित शाह के मैदान में उतरने की वजह साफ है कि बीजेपी यूपी के चुनाव में ऐसी कोई चूक नहीं करना चाहती, जिससे चुनाव परिणाम उसके अनुकूल न हो. यही वजह है कि अमित शाह समेत अन्य दिग्गज नेताओं के यूपी में दौरे बढ़ा दिए गए हैं. अमित शाह के यूपी के दौरे से क्या बीजेपी को फायदा होगा, इस सवाल का जवाब तलाशने एबीपी सी वोटर की टीम जनता के बीच पहुंची.
इस त्वरित सर्वे में जो आंकड़े सामने आए उसके मुताबिक जनता इस पक्ष में दिखी कि अमित शाह के दौरे से बीजेपी को फायदा होगा. 49 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब हां में दिया. वहीं 37 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में नहीं कहा. जबकि 14 फीसदी लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना.
क्या अमित शाह के दौरों से बीजेपी को फायदा होगा?
हां- 49%
नहीं- 37%
पता नहीं- 14%
आरपीएन सिंह पर पूछा गया सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह (RPN Singh) मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. कुशीनगर जिले की पडरौना राजघराने से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन सिंह हाल ही में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि हमारा एक कार्यकर्ता भी आरपीएन सिंह को हरा देगा.
सवाल उठता है कि आरपीएन सिंह के आने से बीजेपी को कितना फायदा होगा? इसी का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने स्नैप पोल किया है. 35 फीसदी लोगों ने कहा कि आरपीएन सिंह के आने से बीजेपी को फायदा होगा. वहीं 34 फीसदी ने कहा कि नुकसान होगा. वहीं 31 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया.
आरपीएन सिंह के आने से बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा- 35 %
नुकसान- 34 %
पता नहीं- 31 %
रोजगार पर पूछा गया सवाल
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल के बीच रोज़गार का मुद्दा अचानक सुर्खियों में आ गया है. प्रयागराज में पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों को पीटा, जिससे सियासत गर्मा गई. इस मुद्दे पर प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने सूबे की योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया. सपा ने सवाल उठाया कि नौकरी के बदले लाठियों की बौछार क्यों की जा रही है. हालांकि सरकार ने इस पूरे मामले पर 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
ऐसे में योगी राज में यूपी के लोगों को रोजगार मिला या नहीं? रोज़गार के मुद्दे पर आम जनता से सवाल किया गया और उनकी राय जानी गई है. इस सवाल को एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए लोगों से पूछा है. सर्वे में यूपी के लोगों से सीधा सवाल किया गया कि क्या योगी राज में आपको या आपके जानने वालों को रोजगार मिला है? इस सवाल पर 35 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, यानी इतने लोगों या इनके जानने वालों को यूपी में रोज़गार मिला है, लेकिन 49 फीसदी लोगों ने कहा कि रोज़गार नहीं मिला. यानी एक बड़ा वर्ग है जो कह रहा है कि न तो उन्हें और न ही उनके जानने वालों को रोज़गार मिला. सवाल के जवाब में 16 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
योगी राज में आपको या आपके जानने वालों को रोजगार मिला है?
हां- 35 %
नहीं- 49 %
पता नहीं- 16 %
यूपी चुनाव का काउंटडाउन जारी है और हर दिन के साथ जोर शोर से प्रचार का दौर भी जारी है. सीएम योगी गोरखपुर से तो अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से मैदान में हैं. रैलियों और रोड शो पर तो इस पूरे महीने तक रोक है, लेकिन डोर टू डोर कैंपेन और सोशल मीडिया पर प्रचार जारी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है.
यह भी पढ़ें.
PMC Bank के स्मॉल डिपॉजिटर्स के लिए अच्छी खबर, अकाउंट से निकाल सकते हैं इतनी रकम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)