ABP News C-Voter Opinion Poll: दिल्ली में फिर आम आदमी पार्टी की बन सकती है सरकार-सर्वे
LIVE
![ABP News C-Voter Opinion Poll: दिल्ली में फिर आम आदमी पार्टी की बन सकती है सरकार-सर्वे ABP News C-Voter Opinion Poll: दिल्ली में फिर आम आदमी पार्टी की बन सकती है सरकार-सर्वे](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/02/8957a4b467ea557b3b0de2ff702eccc3.jpg)
Background
Delhi Election: दिल्ली का दंगल अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कल थम जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को होने वाली वोटिंग के लिए दिल्ली की जनता तैयार है. देश की राजधानी दिल्ली के लोग 8 फरवरी को अपना मतदान देकर दिल्ली की नई सरकार का रास्ता साफ करेंगे.
साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और इस बंपर जीत के साथ आप ने दिल्ली में सरकार बनाई थी. बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला था. इस बार के ओपिनियन पोल में क्या तस्वीर बनती दिख रही है, अब से थोड़ी देर बाद पता चल जाएगा.
सैंपल साइज
एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ये सर्वे किया है और इसके लिए 26 जनवरी 2020 से लेकर 4 फरवरी 2020 तक के दौरान लोगों से बात की गई है. इस सर्वे के लिए 11,188 लोगों से बात करके उनकी राय जानी गई है. सर्वे के तहत दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लोगों से बात की गई है.
ABP Opinion Poll: AAP, BJP और Congress को ओपिनियन पोल में कितनी सीटें मिलने जा रही हैं?
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/05230925/Amit-Shah-Sonia-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP News C Voter Opinion Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एबीपी न्यूज़-सी वोटर ओपिनियन पोल लेकर आया है. जानें आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिल सकती हैं-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)