ABP News CNX Survey: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. सत्तारूढ़ टीएमसी लगातार रैलियां कर 10 साल की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं बीजेपी मोदी सरकार के कामकाज के बदौलत राज्य की सत्ता का पहली बार स्वाद लेने को बेकरार है. बीजेपी पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में अपनी सफलता से उत्साहित है और अब दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने के लिए धुंआधार प्रचार में जुटी है.
कांग्रेस-लेफ्ट ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी से मुकाबले के लिए गठबंधन किया है और लोगों से मौका देने की अपील कर रही है. इस बीच विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के नब्ज़ को टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए CNX ने ओपिनियन पोल किया है. लोगों का मूड जाना है कि आखिर वह किसे पश्चिम बंगाल की सत्ता सौंपेंगे.
सर्वे के मुताबिक, ममता बनर्जी को अप्रैल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीटों का नुकसान जरूर हो रहा है लेकिन वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकती हैं. टीएमसी को 151 सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी 117 सीट मिल सकती है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 24 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में दो सीटें जा सकती है.
किसे कितने वोट प्रतिशत ?
TMC- 41.09%
BJP- 36.64%
CONG+LEFT- 17.14%
AIMIM- 01.15
OTH- 3.98%
किसे मिल सकती है कितनी सीटें ?
TMC- 151 (± 5)
BJP- 117 (± 5 )
CONG+LEFT- 24
OTH- 2
बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211, कांग्रेस लेफ्ट को 76, बीजेपी को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थी.
क्षेत्रवार आंकड़े
क्षेत्रवार देखें तो नॉर्थ बंगाल की 56 सीटों में टीएमसी को 15 और बीजेपी को 32 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट को 7 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में दो सीटें जा सकती है.
साउथ ईस्ट बंगाल की 84 सीटों में टीएमसी को 53 और बीजेपी को 16 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट को 15 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
ग्रेटर कोलकाता की 35 सीटों में टीएमसी को 26 और बीजेपी को 9 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस-लेफ्ट यहां खाता खोलने में भी नाकामयाब दिख रही है.
साउथ वेस्ट बंगाल की 119 सीटों में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 57 और बीजेपी को 60 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस और लेफ्ट यहां दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
बता दें कि 2011 के विधानसभा चुनाव में वाम दलों के गढ़ में ममता बनर्जी ने पहली बार बड़ी सेंध लगाई थी. 34 साल तक सत्ता में रहे वामदलों के गठबंधन को हराकर टीएमसी ने कुल 294 सीटों में से 194 सीटें हासिल की. 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी और मजबूत हुई और पार्टी ने 211 सीटों पर जीत दर्ज की. बंगाल में किसी भी दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 148 सीटों की जरूरत होती है.
(नोट- इस सर्वे में 8960 लोगों से राय ली गई है. 23 जनवरी से 7 फरवरी के बीच लोगों से सवाल किए गए.)
Bengal Opinion Poll: CAA से बंगाल चुनाव में BJP को होगा फायदा या ममता बनर्जी मारेगी बाजी?