Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल नतीजों की बारी है. एबीपी न्यूज़ आप पाठकों और दर्शकों तक सभी 70 विधानसभा सीटों का सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजा पहुंचाएगा. मंगलवार को सुबह 6 बजे से लगातार दिनभर एबीपी न्यूज़ की खास कवरेज होगी.


रिजल्ट से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी बीजेपी-कांग्रेस तीनों का जीत को लेकर अपना-अपना दावा है. हालांकि तमाम एग्जिट पोल AAP को पूर्ण बहुमत मिलने की ओर इशारा कर रहे हैं. कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. बीजेपी इसबार दहाई अंक में पहुंचती नजर आ रही है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आप ने 67 और बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.


कहां-कहां देख सकते हैं Delhi Election Result?


टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप नतीजों की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ नतीजे पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.


लाइव टीवी: https://www.abplive.com//amplive-tv
हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com//amp
अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com//amp
..........
हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
...............
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको नतीजों से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
इंस्टाग्राम : instagram.com/abpnewstv
ट्विटर पर हमारा हैशटैग है: #ABPResults


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले गए थे. इस चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस से रहा. अब चुनाव परिणाम के साथ ही साफ हो जाएगा कि कौन किसपर हावी रहा.