कोलकाता: गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने कहा है कि बीजेपी 200 प्लज सीटें जीतकर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी. पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर अप्रैल मई के महीने में चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी 2016 के चुनाव में मात्र 3 सीटें जीत सकी ती.


एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में अमित शाह ने कहा, ''कोई चुनाव आसान नहीं होता है. मैं चुनाव को कठिन मान कर ही लड़ता हूं. लेकिन मुझे आत्मविश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 200 से अधिक ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी.''


अमित शाह ने कहा कि सरकार तो बदलेगी ही, हमारे परिवर्तन का मतलब सिर्फ सरकार बदलना नहीं है. सिर्फ सीएम बदलना नहीं है. सोनार बांग्ला का निर्माण करना है और सुशासन का रिकॉर्ड बनाना है.


गृहमंत्री ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम में कहा, ''पक्का 200 सीटों के साथ हम जीतेंगे. मैं नहीं मानता हूं कि इससे कम सीटें आएंगी. नहीं आने का कोई सवाल ही नहीं है. 2017 से हम प्लानिंग कर रहे हैं. संगठन को मजबूत किया है. बूथ लेवल पर तैयारियां की है.''


अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पर हुए बम से हमले को लेकर कहा कि ममता बनर्जी इसकी जांच सीबीआई को सौंप दें. हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे. वो आरोप लगा रही हैं. हम इसकी जांच करवाएंगे.


अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से लड़ें. उन्हें इतना विश्वास है तो वह सिर्फ एक जगह से चुनाव लड़ें. नंदीग्राम से ही लड़ें. हम दमखम से लड़ेंगे. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हम नंदीग्राम से लड़ेंगे. नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है.


शाह ने बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि इस बार उनका (ममता बनर्जी) चेहरा ही तकलीफ है. पार्टी तय करेगी हमारा चेहरा कौन होगा. संसदीय बोर्ड चेहरा तय करता है. कई जगह हम बगैर चेहरा दिए चुनाव जीते हैं.


ABP Shikhar Sammelan 2021: अमित शाह बोले- बंगाल में जीत के बाद घुसपैठ को पूरी तरह से रोकेंगे