कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता सरकार के बीच टकराव जारी है. राज्यपाल टीएमसी की सरकार पर हिंसा फैलाने और संविधान की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगा रहे हैं. वहीं सत्तारूढ़ दल का कहना है कि राज्यपाल बंगाल में बीजेपी के एजेंट का काम कर रहे हैं. इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम में त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय शरीक हुए.
तथागत रॉय 2002-2006 के बीच बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष रहे. उन्होंने कहा कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाना उचित नहीं है. तथागत रॉय ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में कहा कि धनखड़ ठीक काम कर रहे हैं. ऐसे में किसी पार्टी की तरफ से उनके ऊपर आरोप लगाना ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल एक ऐसा संस्था है जो हमारे संविधान रचियता ने बहुत सोच समझकर बनाया है. सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहा गया है कि राज्यपाल एक डीजल जेनरेटर जैसा है, जब शादी में पॉवर चली जाती है तो पता चलता है जेनरेटर की क्या अहमियत होती है. ठीक वैसे ही जब कोई संवैधानिक संकट पैदा होता है तो राज्यपाल की महत्ता का पता चलता है.
तथागत रॉय ने कहा कि जगदीप धनखड़ के ऊपर जिस तरह से आरोप लगाए गए, जैसा उनके साथ सलूक हुआ है वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी राज्यपाल के ऊपर यह आरोप लगाना कि यह किसी पार्टी के प्रवक्ता हैं, यह बिल्कुल गलत है.
तथागत रॉय ने कहा कि राज्यपाल जरूर निष्पक्ष काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जब चुनी हुई सरकार जब संविधान के प्रावधान के मुताबिक काम नहीं करती है तो राज्यपाल का काम होता है उस वक्त अपनी ताकत दिखा देना. राज्यपाल के यह देखना है कि जो मौजूद सरकार है वह संविधान मानती है भी या नहीं.
ABP Shikhar Sammelan: राज्यपाल धनखड़ बोले- बंगाल की स्थिति भयावह, उद्योग-धंधे भी हो रहे बंद