टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के सवाल उठाए गए. दिल्ली महिला आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस को जवाब-तलब किया गया. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने इसको लेकर जवाब दिया कि सारी चीजें प्रक्रिया के मुताबिक हुई है. अब इस बारे में एबीपी न्यूज शिखर सम्मेलन के दौरान गुरुवार को पूछे जाने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आखिर इसमें गलत क्या है?


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर कोई क्राइम करता है तो उसकी उम्र पूछनी चाहिए क्या. या फिर गुनाह किया है या नहीं किया है उसके आधार पर तय होगा. अगर गलत है तो एफआईआर को क्वैश करने अदालत चले जाइए. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस प्रोफेशनल काम कर रही है. परंतु इसके खिलाफ अदालत तो खुली है.


अमित शाह ने कहा कि अगर कोई अपराध करता है तो क्या जांच में इसकी उम्र देखनी चाहिए. क्या नया तरीका है ये? जेंडर, प्रोफेशन पर ये तय होगा कि जांच होगी या नहीं. अगर एफआईआर गलत है तो कोर्ट जाइए. दिल्ली पुलिस अच्छे तरीके से जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan 2021: अमित शाह बोले- बंगाल में जीत के बाद घुसपैठ को पूरी तरह से रोकेंगे