Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस को कैसे नुकसान पहुंचाएंगे अखिलेश यादव? ABP News के शिखर सम्मेलन में दिया ये बयान
Maharashtra Elections 2024: शिखर सम्मेलन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट है. महाराष्ट्र में INDIA अलायंस जीतेगा.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra )में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी दलों ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के दिशा में हम लोग काम करे रहे हैं.
महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एबीपी नेटवर्क के शिखर सम्मेलन 2024 में कहा कि हम वहां पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट है. अखिलेश ने कहा कि हमारी पार्टी वहीं चुनाव लड़ रही है जहां पर उसका संगठन है. ऐसी कोई जगह पर चुनाव नहीं लड़ेंगे जहां पर सीधा भाजपा को फायदा होगा.
महाराष्ट्र पर क्या बोले अखिलेश यादव?
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा कैसे हारे उस दिशा में हम लोग काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में INDIA अलायंस के जीतने का दावा भी किया. उन्होंने महामतदान- महासावधान का नारा देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा चुनाव में हेरा-फेरी कोई भी दल नहीं करता है. इसलिए महाराष्ट्र के लोगों को सावधान रहना पड़ेगा.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख
महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की 29 अक्टूबर अंतिम तारीख है, लेकिन महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के तरफ से सभी सीटों के लिए अभी तक उम्मीदवारों का लिस्ट नहीं जारी किया गया है. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की गुट की एनसीपी के अलावा कुछ छोटे स्थानीय दल शामिल हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी के अलावा अन्य दल भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन जिसमें एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी है और उसका सीधा मुकाबला विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से होगा, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शरदचंद्र पवार) हैं.