ABP Shikhar Sammelan: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनने के बाद से घिरे हैं. अब एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने गौरव भाटिया को उनके पुराने बयान की याद दिलाई और उन्हें कार्यक्रम में ही रेजर की पेशकश की.


दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले एक टीवी कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार नहीं बनेगी, तो वो अपने बाल कटवा लेंगे. इसी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अहंकार पाला है.


उन्होंने शिखर सम्मेलन में डिबेट के दौरान कहा, ''यहीं गौरव भाटिया मौजूद हैं ये वादे तो करते हैं लेकर पूरे नहीं करते हैं. इन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार नहीं बनी तो सिर मुंडवा लेंगे. इतना अहंकार ठीक नहीं है.'' यह कहते हुए रोहन गुप्ता ने अपना पास रखा रेजर निकाला और कहा कि आज गौरव भाटिया अपना वादा पूरा करें. रोहन गुप्ता के इन सवालों से गौरव भाटिया बचते दिखे.


कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और उसके बाद हुए प्रदर्शनों पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर कहा, ''जो भारत का नागरिक है त्रस्त है. बीजेपी के पास कान नहीं है, सिर्फ जबान है. पार्टी की पॉलिसी रही है कि जो सरकार की आलोचना करेगा, उसकी आवाज कुचल दी जाएगी. देश का सिद्धांत संविधान से है. संविधान पर आंच नहीं आने देंगे. हर बात हिंदू-मुसलमान करके प्रमुख मुद्दे से बीजेपी के नेता निकल जाते हैं.''


ABP Shikhar Sammelan: अजीत जोगी ने किसानों को लेकर की CM भूपेश बघेल की तारीफ, लेकिन इन मुद्दों पर घेरा


गौरव भाटिया ने क्या कहा?
गौरव भाटिया ने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि आज लोग कह रहे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है, शाह है तो राह है लेकिन राहुल गांधी को लेकर कहा जाता है आया राहुल गांधी लाया भ्रष्टाचार की आंधी. उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 कहता है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा. हमने ट्रिपल तलाक खत्म किया. अनुच्छेद 370 को खत्म किया. गृहमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. आपतकाल के समय संविधान की धज्जियां उड़ाई गई.


ABP Shikhar Sammelan: कांग्रेस बोली- बीजेपी के लिए वोट के लिए राम हैं, हमारे लिए वन वासियों को गले लगाने वाले