ABP Shikhar Sammelan: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है, लेकिन कांग्रेस का सियासी घमासान सुलझने के बजाय हर दिन उलझता जा रहा है. इस बीच abp न्यूज़ ने शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बात की. मुख्यमंत्री से कैप्टन और सिद्धू की नाराजगी, पार्टी प्रेसिडेंट पद को झगड़ा और पार्टी की आंतरिक कलह को लेकर सवाल पूछे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सिस्टम की कमियां दूर करने की कोशिशें जारी हैं. अमरिंदर सिंह पर उन्होंने कहा कि वे कुछ नहीं कर रहे थे इसलिए पार्टी ने उनको हटा दिया.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सीएम चन्नी ने कहा, ''इस घटना से आज मुझे बहुत दुख हो रहा है. वहां शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों का मारा गया है. ये घटना बहुत गलत है. बीजेपी सरकार ने इतना बड़ा कांड किया है. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए और इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जानी चाहिए. आखिर कबतक किसान ऐसे मरते रहेंगे. सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले चाहिए.''
अमरिंदर कुछ नहीं कर रहे थे- चन्नी
पंजाब में कांग्रेस के झगड़े पर सीएम चन्नी ने कहा कि अब पंजाब में बिगड़े सिस्टम को सुधारने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ''मैं तीन महीनों के अंदर काम और वादे पूरे करके दिखा दूंगा. मैं रोज 10-12 घंटे काम करता हूं. कांग्रेस ने पहले कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का नहीं सोचा. हमारी सिस्टम की कमियां दूर करने की कोशिशें जारी हैं. अमरिंदर कुछ नहीं कर रहे थे इसलिए पार्टी ने उनको हटा दिया.''
केजरीवाल पर साधा निशाना
सीएम चन्नी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह फटे हुए कपड़े पहनकर ड्रामा करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ड्रामा करते हैं. वह पहले कहते थे कि विधायकों को तनख्वाह नहीं देनी चाहिए. अब दिल्ली के विधायकों की सबसे ज्यादा सैलरी है. वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.
चन्नी बोले- अब सिद्धू से कोई नाराजगी नहीं है
नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी पर सीएम चन्नी ने कहा कि अब कोई नाराजगी नहीं है. सिद्धू हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है. पंजाब के डीजीपी को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. सबकुछ प्रोसिज़र के तहत होगा. चन्नी ने कहा कि सिद्धू मेरे बड़े हैं. आलाकमान ने सिद्धू को चुना है. अब वह रिजल्ट देंगे.
सीएम बनने के लिए राहुल गा4ंधी ने फोन पर कहा
चन्नी ने कहा कि मैं या रंधावा कोई भी उम्मीदवार नहीं था मुख्यमंत्री पद के लिए. कोई भी बनता तो मैं खुश होता लेकिन मेरे पास सबसे पहले राहुल गांधी जी का फोन आया. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आप पर भरोसा है, आप भरोसा बनाए रखें. इसी के बाद फिर मैंने संभाल लिया.