ABP Shikhar Sammelan: छत्तीसगढ़ शिखर सम्मेलन में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ और बीजेपी के राष्ट्रीय संबित पात्रा में जबरदस्त बहस हुई. इस दौरान दोनों ने नागरिकता कानून को लेकर एक-दूसरे पर हमला बोला.  गौरव वल्लभ ने नागरिकता कानून को लेकर कहा,'' देश को NRC और नागरिकता को समझना होगा. संविधान में पहला पेज कहता है धर्म के आधार पर देश का निर्माण नहीं किया जा सकता है लेकिन ये लोग कर रहे हैं. ये लोगों के डॉक्यूमेंट मांग कर रहे हैं पहले ये अपनी डिग्री दिखाएं''


इस पर जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा,'' इन्होंने कहा कि संविधान पढ़ना चाहिए. महात्मा गांधी ने कहा ने था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू-सिख अगर कुछ कारणों से भारत आना चाहते हैं तो आ सकते हैं. इसके बाद मनमोहन सिंह ने भी यही कहा था. इसके बाद प्रकाश करात ने कहा था कि जो लोग बांग्लादेश से आए हैं उन्हें नागरिकता दी जाए. 70 साल से हर बच्चा जानता है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आए हैं. 70 साल से इस पर चर्चा हो रही थी लेकिन हिम्मत किसी में नहीं थी कि इसपर कुछ करे. नागरिकता कानून अधिकार दे रहा हैं छीन नही रहा''


गौरव वल्लभ ने कहा,'' असम के लोगों को घुसपैठिया बोला गया. स्मृति ईरानी की 10वीं की डिग्री नहीं मिल रही और हमसे 70 साल पहले की कागज मांग रहे हैं.'' उन्होंने कहा,'' मैं हिन्दू हूं और मेरे धर्म समानता की बात कहा जाता है. मैं श्रृगवेद पढ़ता हूं मोदी वेद नहीं. मैं पूछता हूं कि श्रीलंका के तमिल इस कानून में शामिल क्यों नहीं है.''


संबित पात्रा ने कहा कि देश ने 303 सीट मच्छर नहीं मारने के लिए नहीं दिए.'' उन्होंने कहा,'' इन्होंने कहा है कि 1970 का कागज मांगेगे जबकि ऐसा कहीं नहीं लिखा. डेढ़ लाख बांग्लादेशी हिन्दुओं को कांग्रेस ने नागरिकता दी थी तब किसी ने नहीं पूछा कि पाकिस्तान या कहीं से भी हिन्दू शामिल क्यों नहीं की.''


संबित पात्रा ने आगे कहा,'' ये बार-बार डिग्री की बात कर रहे हैं. ये राहुल गांधी और सोनिया गांधी की डिग्री दिखा दें.'' इस पर गौरव वल्लभ ने कहा,'' जो 10वीं पास नहीं उनको आपने शिक्षा मंत्री बना दिया. पहले वो डिग्री दिखाए.''


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में फिर 125 रुपये किलो हुआ प्याज, और बढ़ सकते हैं दाम


यूपीः हिंसक प्रदर्शन को लेकर CM योगी सख्त, अधिकारियों से कहा- 'नहीं रोक पा रहे हैं हिंसा तो छोड़ दें जिला'