ABP Shikhar Sammelan: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले abp न्यूज़ ने राज्य की नब्ज समझने के लिए शिखर सम्मेलन का मंच सजाया है. इस मच पर पंजाब के बड़े बड़े दिग्गज नेता जुट रहे हैं. शिखर सम्मेलन के मंच पर पंजाब की सियासत से जुड़े तमाम दिग्गज अपनी बात रख रहे हैं. इसी कड़ी में सासंद हरसिमरत कौर बादल ने शिखर सम्मेलन के मंच से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि पंजाब में लड़ाई तो कांग्रेस में चल रही है. पंजाब में हमारी लड़ाई लोगों के हक के लिए है. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ है, कानून व्यवस्था और कुर्सी की म्यूजिकल चेयर के खिलाफ है. एक पार्टी में नेताओं की भरमार है और एक में नेता नहीं मिल रहा है. 


कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिली भगत के आरोपों पर हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "सिद्धू साहब ध्यान भटकाने की साजिश कर रहे हैं. कांग्रेस के बाकी नेता नहीं बोल रहे, पंजाब की जनता नहीं बोल रही. सिर्फ सिद्धू साहब बोल रहे हैं. हम तो पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी हैं. हम हर चीज पर हमला कर रहे हैं. कैप्टन साहब के खिलाफ तो मैंने जमकर बोला है. कैप्टन के साथ हमारी मिली भगत के आरोप बस ध्यान भटकाने के लिए है.


सिद्धू के आरोपों पर हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ''आप किसी ढंग के आदमी की बात करें. आप ऐसे आदमी की बात कर रहे हैं जो क्रिकेट खेलते हैं तो बीच से भाग आते हैं. राज्यसभा सांसद बने तो वहां से इस्तीफा देकर भाग जाते हैं. मंत्री बनते हैं तो बीच में इस्तीफा देकर छोड़ गए. अब कांग्रेस के प्रधान बने तो वहां से भी चले गए. सुखबीर जी इन्हें मिसगाइडेड मिसाइल कहते हैं. मैं तो इन्हें बिगौड़ा आदमी कहती हूं, इन्हें जो भी काम दे दो, उसे बिगाड़ देते हैं.''


बादल ने कहा, ''कांग्रेस में म्यूजिकल चेयर चल रही है. पहले कैप्टन साहब अपनी कुर्सी बचाते रहे और फिर अब तीन महीने की कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे हैं. यह सिर्फ कुर्सी का लालच है. इनका ऐसा कोई मंत्री नहीं है तो भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है. कांग्रेस का चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है. मैं लिखकर दे सकती हूं, ऐसा नहीं हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगी. मुझे कोई एक चीज बताए कि लोग कांग्रेस को वोट क्यों डालेंगे.'' हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कांग्रेस गरीब, किसान और नौजवान ऐसा कोई वर्ग नहीं छोड़ा जिसके साथ वादा खिलाफी ना की हो.


किसान कानूनों पर इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर हरसिमरत कौर ने कहा कि मैं इस्तीफे से ज्यादा और क्या कर सकती हूं. उन्होंने कहा, ''2019 में जो किसान कानूनों पर कमेटी बनी थी, जिसने इन कानूनों को मंजूरी दी थी, कैप्टन अमरिंदर सिंह उस कमेटी का हिस्सा थे. इनके वित्त मंत्री नीति आयोग की बैठक में कानूनों पर सहमति देते रहे हैं. मुझे तो कैबिनेट मीटिंग में पता चला था, मैंने वहां अपना विरोध जताया. वहां मुझे आश्वासन दिया गया था कि कानून बनने से पहले सभी मुद्दों को हल कर लिया जाएगा.''


ABP Shikhar Sammelan: चन्नी बोले- जब बात हद से बढ़ गयी तब अमरिंदर को हटाया, CM बनने के लिए राहुल गांधी ने फोन पर कहा
ABP Shikhar Sammelan: भगवंत मान बोले- कांग्रेस ने इंजन बदला गाड़ी वही है, हम CM चेहरा भी बताएंगे