ABP Shikhar Sammelan:  एबीपी न्यूज का खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' में  पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी आए. उन्होंने जल,जंगल जमीन समेत झारखंड के कई मुद्दों को उठाया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाकर निशाना साधा.


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने कहा, ''हम लागातर लोगों के बीच हैं. हमने भी पिछले दिनों कई अभियान चलाए हैं. हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.''


झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष ने आगे कहा, '' भारत के संविधान में जो व्यवस्था है उसमें आदिवासी और गैर आदिवासी सबके लिए जगह है. जुगाड़ की राजनीति बीजेपी करती है. मैंने ऐसी राजनीति कभी नहीं की. हम तो लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और उसी के रास्ते पर काम कर रहे हैं. बीजेपी जोड़-तोड़ की राजनीति करती है. बीजेपी पैसे और पद के बल पर विधायकों को खरीदते हैं''


बाबू लाल मरांडी ने आगे कहा,'' मैं भविष्य की बात नहीं करता. 2014 में हमे पूरी तरह समाप्त करने की कोशिश की गई. हम आठ सीटों पर जीते लेकिन बीजेपी ने हमारे छह विधायकों को तोड़ दिया. एक तरफ कोई पार्टी को खत्म करने की कोशिश करे और फिर अगर कभी साथ आने की बात करे तो यह ठीक नही.''


उन्होंने आगे कहा,'' इस वक्त देश के हालात जैसे हैं उस हिसाब से कांग्रेस अच्छी पार्टी है. फिलहाल झारखंड के लोग परेशान हैं. उनको नौकरियां नहीं मिली. हम झारखंड का विकास चाहते हैं.''


यह भी देखें