ABP Shikhar Sammelan: झारखंड विधानसभा चुनावों से पहले एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयंत सिन्हा आए. उन्होंने गिरते हुए जीडीपी के समेत कई मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में 81 विधानसभा सीटों में से 65 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य बानया है.


जयंत सिन्हा ने कहा, '' झारखंड में हम 65 सीटों पर जीतने जा रहे हैं. यही लक्ष्य हमारा लक्ष्य भी है. मोदी जी की लोकप्रियता हर दिन के साथ बढ़ रही है. बीजेपी वास्तविकता की चट्टान है. बीजेपी को विपक्ष को देखने की जरूरत नहीं है.BJP ने खुद जनता के बीच जाकर काम किया है. ''


उन्होंने जीडीपी गिरने को लेकर कहा, '' 5 ट्रिलियन को ओर हम आगे बड़ चुके हैं, अर्थव्यवस्ता को लेकर सरकार कड़े कदम उठा रही है. हमने आगे लिए ऑटोमोबिल सैक्ट को लेकर जो ठोस कदम लिए हैं उनसे आने वाले समय में बड़ा फायदा होगा.हमारी सरकार ने धरातल पर विकास करके दिखाया है.''


उन्होंने कहा,'' RBI और सरकार अर्धव्यवस्था के लिए ठोस कदम उठा रही है. RBI से पैसे मिलना अच्छा वित्त प्रबंधन है.RBI ने मविमल जलान कमिटी की सिफारिश पर पैसे दिए हैं. बैंकों के विलय से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा.'' वहीं मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने कहा, '' मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता हूं.पद मेरे लिए मायने नही रखता.''


यह भी देखें