ABP Shikhar Sammelan: विधानसभा चुनावों के ऐलान से ठीक पहले चुनावी राज्य झारखंड पर विशेष चर्चा के लिए एबीपी न्यूज का खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' चल रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अगामी विधानसभा को लेकर अपनी रणनीति और अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल पर अपनी बात रखी.


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा,'' हमने अटल जी के सपने को पूरा किया है. हमने एग्रीकल्चर हो या टूरिज्म हर सैक्टर में काम किया. सरकार नारे से नहीं नियत से चलती है. हमने पिछले साढ़े चार साल में कई नीतियां बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ. गरीबी को खत्म करना हमारा लक्ष्य है. आने वाले दिनों में राज्य न जातिवाद से चलेगी, न संप्रदायवाद से बल्कि सिर्फ विकास से राज्य चलेगी. सिर्फ विकास की बात होगी''


उन्होंने कहा कि बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्द करने वाली है.


कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा,''  कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. साल 2019 में राज्य की 12 लोकसभा सीट पर बीजेपी जीती. इससे पहता चलता है कि हमने काम कर के दिखाया है. आज आदिवासियों के जीवन में बदलाव  आयाहै. इससे पहले विरोधियों ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया था.''


किसानों के लिए किए कई काम


उन्होंने कहा, '' साल 2014 में राजनीतिक अस्थिरता का दौर था. हमारी सरकार आई तो मोदी जी के नेतृत्व में हमने किसानों की चिंता की और लोगों के लिए एग्रीकल्चर और हेल्थ समेत कई सैक्टर में काम किया. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया.'' उन्होंने आगे कहा, ''पिछली सरकार ने किसानों को कर्दजदार बनाया और हमने कर्ज उतारा. झारखंड अमीर राज्य है लेकिन लोग गरीब है. हम झारखंड के संसाधनों से गरीबों का विकास करेंगे.''


CMT एक्ट को लेकर दुष्प्रचार हुआ


मुख्यमंत्री ने कहा, '' हमारी सरकार ने गांवों तक में स्ट्रीट लाइट लगाए. सरकार राज्य में लगातार विकास कर रही है. आज हर घर में बिजली है. जहां तक  CMT एक्ट का सवाल है तो उसको लेकर दुष्प्रचार किया गया है.''


सिर्फ विकास पर होगी बात


उन्होंने कहा, ''राज्य से बेरोजगारी कैसे समाप्त हो इसको लेकर हम पॉलिसी बना रहे हैं. इसका लाभ आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगी.न जातिवाद चलेगी, न सांप्रदायवाद चलेगी बल्कि सिर्फ विकास होगा.''


सभी 81 सीटों पर जीतेगी बीजेपी


उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सभी 81 विधानसभा सीटों पर जीत दर्द करेगी. इसको लेकर हमें कोई शक नहीं. जनता का मै रिसपॉन्स देख रहा हूं. हर सीट पर विरोधियों की जमानत जब्त होगी.'' उन्होंने कहा, '' मेरे लिए सीएम पद जरूरी नहीं बल्कि जनता की सेवा करना अहम है. राज्य में पार्टी अगर किसी और को सीएम बनाएगी तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी.''


आज ट्रंप भी मोदी-मोदी कहते हैं


दुनिया ने मोदी जी का लोहा माना है और वह अब केवल भारत के नेता नहीं रहे, बल्कि मोदी जी ग्लोबल नेता बन गए हैं. ट्रंप भी आजकल मोदी-मोदी कहता है.


मॉब लिंचिंग बोले- कोई कानून हाथ में न लें


उन्होंने कहा, '' कोई भी अफवाह में लोगों को नहीं पड़ना चाहिए. भीड़ की हिंसा पर लोगों को भी सोचना चाहिए. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बना. हम इस तरह की हत्या की निंदा करते हैं.'' वहीं NRC को लेकर कहा कि बिल्कुल घुसपैठियों को बाहर करना चाहिए. वहीं तीन तलाक पर कहा कि मोदी सरकार मे मुस्लिम बहनों को इंसाफ दिलाने का काम किया.''


कौन हैं रघुवर दास 


बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने 81 सीटों में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी. साल 2014 का विधानसभा चुनाव ऐसा पहला मौका था जब किसी एक राजनीतिक दल ने अपने दम पर सरकार बनाई थी. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाया गया था. बीजेपी ने राज्य की कमान एक गैर आदिवासी रघुवर दास को बनाया था. वह 1977 में जनता पार्टी के सदस्य बने ते. इसके बाद 1980 में बीजेपी में शामिल हुए. वह झारखंड के छठे मुख्यमंत्री हैं. पांच साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले वह झारखंड के पहले मुख्यमंत्री हैं.


यह भी देखें