ABP Shikhar Sammelan: विधानसभा चुनावों से पहले एबीपी न्यूज का खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' चल रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय शिरकत करने आए. सुबोध कांत सहाय ने कहा कि इस बार राज्य में विपक्ष सरकार बनाएगी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी.


सुबोध कांत सहाय ने कहा, ''कांग्रेस ने हमेशा मुद्दों की राजनीति की है. जब भी देश में सांप्रदायिक मुद्दे चुनाव में हावी हुए हैं तो मूल मुद्दे गौण हो गए हैं. बीजेपी हमेशा राज्य बनाने के खिलाफ रही. हमने झारखंड को अलग राज्य बनाने का समर्थन किया. सत्ता वक्त के साथ बदल जाता है. हमने जनता के फैसले को स्वीकार किया है लेकिन यह सच है कि धुर्वीकरण के कारण बीजेपी आज सत्ता में है''


मोदी सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट लेकर उन्होंने कहा, ''कानून किसके लिए बनाया जा रहा है. इसको लेकर लोगों में डर है. कानून ऐसा बनाए जिससे जीवन में कुछ बाते समझ आ जाएं. लेकिन इस कानून से डर पैदा हो गया. '' राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा, ''130 साल का इतिहास को देखें गांधी परिवार कभी पार्टी नहीं बनता. हर सदस्य को लगता है कि हमें गांधी परिवार से न्यास मिलेगा. राहुल गांधी को इमोशनल होकर नहीं हटना चाहिए था. वह हार के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. तीन महीने पार्टी का अध्यक्ष न रहने के कारण नुकसान हुआ है''


कांग्रेस की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा, '' यह फैक्ट है कि बीजेपी का उदय मोदी फैक्टर है, लेकिन आज रोटी-रोजी की लड़ाई खत्म हो गई है. इन मुद्दों पर कोई बहस नहीं होती. आज जब हिन्दू-मुसलमान पर बहस जारी है तो कहां से कांग्रेस आएगी. हम धर्मनिरपेक्ष रहे हैं.''


370 पर उन्होंने कहा, '' लिंचिंग शब्द यहीं इस राज्य में सबसे ज्यादा है. भूखमरी सबसे ज्यादा यहीं होती है. रोज ढ़िंढ़ोरा पीटा जा रहा है कि हम आगे बढ़ गए हैं. मैं उस वक्त गृह मंत्री रहा हूं जब देश के हालात सबसे खराब रही है. हिम्मत नहीं हुई कि एक इंच भी जमीन किसी ने हमने ले लिया है. आज कश्मीर को शांत करने का क्या ये तरीका है कि हर दरबाजे पर पैहरा है.'' विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार विपक्ष की सरकार बनेगी. जनता त्रस्त है.


यह भी देखें