ABP Shikhar Sammelan: लक्ष्मी रत्न शुक्ला बोले- 'मैं जहां था वहीं हूं, अभी कहीं जाने का इरादा नहीं'
ABP Shikhar Sammelan Laxmi Ratan Shukla: लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने आज एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कहा कि मेरी पार्टी से या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोई नाराजगी नहीं थी. मैं जहां था आज भी वहीं हूं और मेरा अबी किसी और पार्टी में जाने का इरादा नहीं है.
ABP Shikhar Sammelan Laxmi Ratan Shukla: हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा जिला (सदर) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने आज एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कहा कि मेरी पार्टी से या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोई नाराजगी नहीं थी. मैं जहां था आज भी वहीं हूं और मेरा अबी किसी और पार्टी में जाने का इरादा नहीं है.
हमें हिंसा नहीं चाहिए- लक्ष्मी रत्न शुक्ला
इस बार राज्य में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल के जवाब में लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने कहा, ''जो जनता के लिए अच्छा सोचेगा, वही जीतेगा. मैं सभी पार्टियों से एक अनुरोध करना चाहता हूं कि हमें हिंसा नहीं चाहिए. मैं केवल बंगाल की नहीं, पूरे हिंदुस्तान की बात कर रहा हूं. राजनीति में लड़ाई सिर्फ कुर्सी की होती है, अभी कहीं मैं बैठा हूं, 10 मिनट बाद यहां कोई और आकर बनेगा.''
सबकी अपनी सोच होती है- लक्ष्मी रतन शुक्ला
जय श्रीराम के नारे पर ममता बनर्जी के एतराज पर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ''मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा. सबकी अपनी सोच होती है.'' वहीं इस मुद्दे पर टीएमसी नेता सुजाता मंडल ने कहा, ''राम जी को लेकर हिंदू मुस्लिम को लेकर बीजेपी हमेशा नारा क्यों लगाती है, ये छोड़कर बीजेपी को कोई अच्छा काम करना चाहिए. देश को प्राइवेट लिमिटेड बना दिया है.''
यह भी पढ़ें-
ABP Shikhar Sammelan: राज्यपाल धनखड़ बोले- बंगाल की स्थिति भयावह, उद्योग-धंधे भी हो रहे बंद