1. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच आज राहुल गांधी से मुलाकात की. इधर उनके समर्थन में कई विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसे बघेल के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. विधायकों ने शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की. https://bit.ly/3BiSIxy
2. दिल्ली में कम होते कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया गया है. 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे. उसके बाद 8 सितंबर से छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. https://bit.ly/3sQjxWC
3. कश्मीर और इंदिरा गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाले मालविंदर सिंह माली ने पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार की भूमिका से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस आलाकमान की तरफ से सिद्धू पर माली को हटाने का दबाव था. इस्तीफे के साथ जारी किए बयान में माली ने खुद पर हमले की आशंका जताई है. https://bit.ly/3BeTefO
4. केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 32 हजार 801 मामलों की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 179 मरीजों की जान चली गई और 18 हजार 573 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. केरल में संक्रमण दर बढ़कर 19.22 हो गई है. https://bit.ly/3yn9pWs
5. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनावी सरगर्मियों को समझने के लिए abp न्यूज़ ने एबीपी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, चंद्रशेखर आजाद, बीजेपी नेता कमर अली, संतीश चंद्र मिश्रा, राकेश टिकैत, संजय सिंह जैसे कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. https://bit.ly/2WuFFts
ABP Shikhar Sammelan: अखिलेश यादव गठबंधन, सीएम योगी, असदुद्दीन ओवैसी, जातिगत जनगणना, किसान, तालिबान को लेकर क्या बोले? जानें https://bit.ly/3gDURf3
Shikhar Sammelan UP: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'यूपी में 100 सीट पर लड़ने की है तैयारी, मुसलमानों को करेंगे सशक्त' https://bit.ly/3gEEwH1
IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live Score: रोहित और पुजारा ने जमाए पैर, 100 के पार हुआ भारत का स्कोर https://bit.ly/3kv2RjJ
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.