Exclusive: क्या BJP के साथ फिर गठबंधन करेंगे? ओम प्रकाश राजभर ने abp शिखर सम्मेलन में किया ये खुलासा
ABP Shikhar Sammelan: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में इशारों में बताया कि वो चुनाव में किस पार्टी के साथ जाएंगे.
![Exclusive: क्या BJP के साथ फिर गठबंधन करेंगे? ओम प्रकाश राजभर ने abp शिखर सम्मेलन में किया ये खुलासा ABP Shikhar Sammelan OM Prakash Rajbhar Exclusive Interview In Lok Sabha Election 2024 BJP Samajwadi Party Uttar Pradesh BSP Exclusive: क्या BJP के साथ फिर गठबंधन करेंगे? ओम प्रकाश राजभर ने abp शिखर सम्मेलन में किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/06300a93a2e6584611d58646fac5ba7d1676461049194528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Om Prakash Rajbhar Exclusive Interview: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव 2024 और आने वाले इलेक्शन में बताया कि वो किस पार्टी के साथ जाना चाहेंगे. चर्चा है कि राजभर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इन सभी अटकलों पर उन्होंने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बुधवार (15 फरवरी) को जवाब दिया.
राजभर ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बीजेपी के साथ जा रहने के सवाल पर कहा, ''राजनीति में सब तरह की संभावनाएं बरकरार हैं. जब महबूबा मुफ्ती और बीजेपी का कश्मीर में गठबंधन हो सकता है तो क्या नहीं हो सकता. साल 1989 में बीजेपी के समर्थन से मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने. फिर बाद में सपा और बसपा का गठबंधन भी हुआ. बिहार में नीतीश कुमार का उदाहरण ले लीजिए. वो कहते थे कि लालू प्रसाद यादव के साथ नहीं जाएंगे लेकिन वो उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं.'' आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी से कोई अछूता नहीं है.
क्या दावा किया?
पूर्व मंत्री राजभर ने शिखर सम्मेलन में दावा किया कि आज कई यादव बीजेपी का झंडा लेकर चल रहे हैं. हजारों दलित जातियां बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में किधर जातिवाद है? इनमें से कोई प्रमुखी बचाने के लिए तो कोई जेल जाने के डर से ऐसा कर रहा है.
WATCH | आगामी चुनाव में क्या ओपी राजभर बीजेपी के साथ जाएंगे ?
— ABP News (@ABPNews) February 15, 2023
@akhileshanandd | https://t.co/smwhXUROiK #ABPShikharSammelan #shikharsammelanUP #OmPrakashRajbhar #UttarPradesh #BJP pic.twitter.com/AxUKsf9Zpx
ओम प्रकाश राजभर क्या फिर मंत्री बनेंगे?
फिर से मंत्री बनने के सवाल पर राजभर ने कहा कि उनके लिए विधायक और मिनिस्टर बनना जरूरी नहीं है. हमारा मकसद जो बाबासाहेब आम्बेडकर, सावित्रीबाई फुले औऱ मान्यवर कांशीराम ने सिखाया है कि गुलामों को उनकी गुलामी का एहसास कराकर बेड़ियों से मुक्त कराना है. इसके लिए आप क्या किसी भी पार्टी के साथ चले जाएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांशीराम ने सिखाया था कि समाज का भला करने के लिए किसी के साथ भी जाया जा सकता है,.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)