Om Prakash Rajbhar Exclusive Interview:  सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव 2024 और आने वाले इलेक्शन में बताया कि वो किस पार्टी के साथ जाना चाहेंगे. चर्चा है कि राजभर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इन सभी अटकलों पर उन्होंने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बुधवार (15 फरवरी) को जवाब दिया. 


राजभर ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बीजेपी के साथ जा रहने के सवाल पर कहा, ''राजनीति में सब तरह की संभावनाएं बरकरार हैं. जब महबूबा मुफ्ती और बीजेपी का कश्मीर में गठबंधन हो सकता है तो क्या नहीं हो सकता. साल 1989 में बीजेपी के समर्थन से मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने. फिर बाद में सपा और बसपा का गठबंधन भी हुआ. बिहार में नीतीश कुमार का उदाहरण ले लीजिए. वो कहते थे कि लालू प्रसाद यादव के साथ नहीं जाएंगे लेकिन वो उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं.'' आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी से कोई अछूता नहीं है. 


क्या दावा किया?


पूर्व मंत्री राजभर ने शिखर सम्मेलन में दावा किया कि आज कई यादव बीजेपी का झंडा लेकर चल रहे हैं. हजारों दलित जातियां बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में किधर जातिवाद है? इनमें से कोई प्रमुखी बचाने के लिए तो कोई जेल जाने के डर से ऐसा कर रहा है. 






ओम प्रकाश राजभर क्या फिर मंत्री बनेंगे? 


फिर से मंत्री बनने के सवाल पर राजभर ने कहा कि उनके लिए विधायक और मिनिस्टर बनना जरूरी नहीं है. हमारा मकसद जो बाबासाहेब आम्बेडकर, सावित्रीबाई फुले औऱ मान्यवर कांशीराम ने सिखाया है कि गुलामों को उनकी गुलामी का एहसास कराकर बेड़ियों से मुक्त कराना है. इसके लिए आप क्या किसी भी पार्टी के साथ चले जाएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांशीराम ने सिखाया था कि समाज का भला करने के लिए किसी के साथ भी जाया जा सकता है,.


ये भी पढ़ें- Shikhar Sammelan UP: '2024 की बारी, यूपी में कितनी तैयारी', शिखर सम्मेलन में सीएम योगी ने खोला राज, अखिलेश को लेकर किया ये दावा