ABP Shikhar Sammelan: पंजाब के मंत्री राजकुमार वेरका बोले- कांग्रेस का कुछ नहीं बिगड़ेगा, कुछ लोग पाल रहे गलतफहमी, अकाली दल ने किया पलटवार
ABP Shikhar Sammelan: आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि दिल्ली में आप ऐसी पहली पार्टी है, जिसने कहा कि काम किया हो तो वोट देना.
![ABP Shikhar Sammelan: पंजाब के मंत्री राजकुमार वेरका बोले- कांग्रेस का कुछ नहीं बिगड़ेगा, कुछ लोग पाल रहे गलतफहमी, अकाली दल ने किया पलटवार ABP Shikhar Sammelan Punjab Government Minister Rajkumar Verka says some people creating confusion ABP Shikhar Sammelan: पंजाब के मंत्री राजकुमार वेरका बोले- कांग्रेस का कुछ नहीं बिगड़ेगा, कुछ लोग पाल रहे गलतफहमी, अकाली दल ने किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/6f43a5ca8a734ad35d818589466cf4c2_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Shikhar Sammelan: पंजाब सरकार में मंत्री राजकुमार वेरका से एबीपी शिखर सम्मेलन में जब यह पूछा गया कि आपकी पार्टी में ही दंगल है तो फिर पंजाब में कैसे मंगल होगा? इसके जबाव में उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्समेन जब भी किसी दूसरी टीम से लड़ता है तो उससे पहले अपनी टीम में ही लड़ता है. वेरका ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी पाल रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी बिखड़ जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.
अकाली का राजकुमार वेरका पर पलटवार
अकाली नेता एनके शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पिछली सरकार पंजाब में गलफहमी पैदा कर बनाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से नौकरी समेत बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन भ्रष्टाचार के अलावा पिछले साढ़े चार सालों में कुछ नहीं किया और अब वे लड़ाई कर रहे हैं. अमरिंदर सिंह की साख खत्म हो गई तो इन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया.
एनके शर्मा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी हर राज्य में जाते हैं और कहते हैं कि 300 यूनिट माफ कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ये दिखा दें कि उन्होंने 300 यूनिट माफ किए हों. अकाली नेता ने कहा कि आप पंजाब में वादा कर रही है कि 17 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. दिल्ली का बजट पंजाब से ज्यादा है और खर्च कम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ये बता दें कि दिल्ली में 1700 मोहल्ला क्लीनिक बना दिए क्या.
बीएसपी ने कहा- शिक्षा-स्वस्थ्य के क्षेत्र में पंजाब पीछे
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि दिल्ली में आप ऐसी पहली पार्टी है, जिसने कहा कि काम किया हो तो वोट देना. जबकि, बीएसपी नेता जसवीर सिंह गारही ने कहा कि कोई भी पार्टी जाति और धर्म के आधार पर नहीं चल सकती है. उन्होंने कहा कि बीएसपी सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है.
बीएसपी नेता और पंजाब बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह गारही ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में 42 वर्ष राज किया जबकि अकाली दल ने 20-22 साल राज किया. जबकि 10 साल राष्ट्रपति शासन भी रहा. उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी की बात की जाए तो 35 फीसदी एससी, और 35 फीसदी से ज्यादा ओसीबी समुदाय के लोग हैं. ये 70 फीसदी किसी पार्टी के एजेंडे में नहीं है. जसवीर सिह ने कहा कि बीएसपी सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जरूरत है शिक्षा, सेहत और रोजगार. लेकिन, पंजाब में ग्राउंड वाटर नीचे जा रहा है. प्राइमरी एजुकेशन का हाल बुरा है.
ये भी पढ़ें:
Mumbai Cruise Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजा गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)