ABP Shikhar Sammelan: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव की पार्टी से गठबंधन करेंगे? इस सवाल पर आज शिवपाल यादव ने कहा कि प्रगतिशील पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए हम तैयार हैं. हमारे लोगों को सम्मान मिलना चाहिए. 


शिवपाल ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' में विलय के सवाल पर कहा कि सम्मान मिले तो सम्मान के साथ विलय के लिए तैयार हैं. बातचीत होने के बाद ही कुछ बात हो सकती है. हमारा सम्मान और हमारे साथियों का सम्मान हो तब संभव है.


शिवपाल यादव ने कहा कि लोगों के सामने बहुत परेशानी है. महंगाई है, भ्रष्टाचार है. गैस और पेट्रोल का दाम अधिक है. जो वायदे किए गए वो पूरे नहीं हुए. नौकरशाही का राज है. हमने तो सीएम योगी की कई बार तारीफ की है. पहले भी सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात होती थी. विपक्ष के नेताओं से मुख्यमंत्री को मिलना चाहिए. हमारी बात सीएम योगी सुनते हैं, फोन पर भी बात हो जाती है लेकिन भतीजे (अखिलेश यादव) नहीं आते हैं फोन पर, न समय देते हैं. वो बड़े हो गए हैं तो अच्छी बात है. 


उन्होंने कहा कि चार साल हो गए समय नहीं मिला मिलने का. ये अफसोस की बात है. नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के यहां तो हम अक्सर चाय पीने जाते हैं, मिठाई भी खिलाते हैं. हम चाहते हैं कि नेताजी वाला दौड़ फिर से शुरू हो. बीजेपी को हटाने के लिए सभी एक हो जाएं तो ठीक रहेगा. अन्य छोटे दल भी हैं. हमने तो कई बार कहा है कि अखिलेश यादव बनें. सब को इक्ट्ठा कर लें, हम आशीर्वाद दे देंगे.


ABP Shikhar Sammelan: यूपी में कौन होगा कांग्रेस का चेहरा? जानें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने इस सवाल पर क्या कहा