ABP Shikhar Sammelan: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आज एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया शिरनेट, टीएमसी नेता सांसद विवेक गुप्ता 'जय श्रीराम' के नारे को लेकर आपस में भिड़ गए. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि टीएमसी को जय श्रीराम के नारे लगाने से आपत्ति है. अब हम सत्ता में आकर राज्य में रामराज्य लेकर आएंगे. इसपर टीएमसी नेता विवेक गुप्ता ने कहा कि टीएमसी ने कभी भी जय श्रीराम के नारे को लेकर आपत्ति नहीं जताई है. इसपर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया शिरनेट ने कहा कि आज राज्य में दोनों पार्टियां दुर्गा को राम से लड़ा रही हैं.
आखिर कैसे बंगाल बनेगा सोनार बांग्ला?
आखिर कैसे बंगाल बनेगा सोनार बांग्ला? इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया शिरनेट ने कहा, ''यहां मुद्दे की बात नहीं होती है. बात उसकी होती है जो मुद्दे से भटकाता है. यहां बात किसानों की होनी चाहिए. बंगाल में चुनाव में मुद्दा धर्म बना दिया है.'' इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पूछा, 'हिंदूं मुस्लिम के बीच यहां लड़ाई किसने कराई. बीजेपी ने सभी का सम्मान किया है. जय श्री राम के नारे से ममता भड़क जाती है. मैं पूछना चाहता हूं कि ममता पीएम निधि योजना लागू क्यों नहीं करती हैं?''
देश का किसान मोदी जी के साथ खड़ा है- बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज देश का किसान मोदी जी के साथ खड़ा है. कांग्रेस की सरकार में देश में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की थी. तब कांग्रेस क्यों किसानों की हितैषी नहीं बनी? कांग्रेस ने तो हमेशा से बिचौलियों का साथ दिया है.'' उन्होंने कहा, ''हरियाणा और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान सोनिया गांधी के दामाज रॉबर्ट वाड्रा ने किसानों की जमीनें छीन ली.''
किसानों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ''पहले पीएम मोदी खुद एमएसपी की बात करते थे, लेकिन अब वह इसे कानून में शामिल करने से डर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान दो सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोले और न ही किसानों को श्रद्धांजलि दी. जबकि वह किसानों से सिर्फ बीस किलोमीटर दूर हैं. पीएम तो छोड़िए बीजेपी का कोई नेता किसानों से मिलने नहीं गया.
यह भी पढ़ें-
ABP Shikhar Sammelan: राज्यपाल धनखड़ बोले- बंगाल की स्थिति भयावह, उद्योग-धंधे भी हो रहे बंद