ABP Shikhar Sammelan: पश्चिम बंगाल चुनाव पर एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में आज तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठन नेता और सांसद सौगत रॉय ने कहा कि टीएमसी को कभी भी जय श्रीराम के नारे से दिक्कत नहीं हुई. लेकिन हम बंगालियों का नारा नहीं है. हमारा नारा जय मां दुर्गा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए सौगत रॉय ने कहा कि ममता की छवि जनता के सामने दीदी जैसी है. वह राज्य की लोकप्रिय नेत्री थी, हैं और रहेंगी. जानिए सौगत रॉय ने और क्या-क्या कहा है?


क्या बंगाल में माटी-मानुष बनाम ममता हो गया है?


क्या बंगाल में माटी-मानुष बनाम ममता हो गया है? इस सवाल के जवाब में सौगत राय ने कहा, ''पूरा स्लोगन मां-माटी और मानुष था, वही अभी भी है. अगर राज्य में किसी राजनीतिक शख्स का माटी और मानुष से ताल्लुक है तो वो ममता बनर्जी हैं. ये स्लोगन ममता ने ही दिया था और ये स्लोगन चलता रहेगा.'' उन्होंने कहा, ''ममता की छवि जनता के सामने दीदी जैसी है. वह जनता की देखभाल करती हैं. इसपर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए. वह राज्य की लोकप्रिय नेत्री थी, हैं और रहेंगी.''


राज्य में हिंसा को लेकर सौगत रॉय ने कहा, ''बंगाल में उतनी हिंसा नहीं है, जितनी मीडिया में दिखाई जाती है. क्या बंगाल में उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात से ज्यादा हिंसा है?'' उन्होंने कहा, ''ममता के दस साल के कार्यकाल में किसी पुलिसवाले की हिंसा में जान गई. क्या यहां मॉस किलिंग हुई, जैसी लेफ्ट के दौर में नंदीग्राम में हुई थी? राज्य में होने वाली हिंसा दुखद है.'' सौगत रॉय ने कहा कि बीजेपी दावा करती है कि राज्य में उसके 130 कार्यकर्ता मरे हैं, ये बात मैं नहीं मानता.


बंगाल में जय श्रीराम के नारे को लेकर हुए विवाद पर सौगत रॉय ने क्या कहा?


बंगाल में जय श्रीराम के नारे को लेकर हुए विवाद पर सौगत रॉय ने कहा, ''जय श्रीराम बंगालियों का नारा नहीं है. बंगालियों का नारा जय मां काली है. हम जय मां दुर्गा बोलते हैं. जय श्रीराम से किसी को दिक्कत नहीं है, जिसे बोलना है बोले. कोई कहीं भी बोल सकता है, लेकिन नेता जी के कार्यक्रम जय श्रीराम का नारा लगाना हमें गलत लगा. रास्ते में कोई जय श्रीराम बोले उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है. एक घटना को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है.''


टीएमसी के 'बाहरी' वाले विवाद पर सौगत रॉय ने कहा, ''बीजेपी बाहर से इतने लोगों को बुलाकर चुनाव प्रचार क्यों करा रही है. ये राज्य का चुनाव है. देश का चुनाव नहीं है. इसलिए हम उन्हें बाहरी बुलाते हैं.''


यह भी पढ़ें-


ABP Shikhar Sammelan: TMC सांसद सुखेंदु बोले- 'राज्यपाल को हमारे सत्ता में लौटने का डर, इस बार भी दोहरा शतक लगाएंगे'


ABP Shikhar Sammelan: राज्यपाल धनखड़ बोले- बंगाल की स्थिति भयावह, उद्योग-धंधे भी हो रहे बंद