ABP Shikhar Sammelan: TMC सांसद सुखेंदु बोले- 'राज्यपाल को हमारे सत्ता में लौटने का डर, इस बार भी दोहरा शतक लगाएंगे'
ABP Shikhar Sammelan Sukhendu Sekhar: सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि राज्यपाल धनखड़ को तृणमूल कांग्रेस के फिर से सत्ता में लौटने का डर है. लेकिन हम इस बार भी चुनाव में दोहरा शतक लगाएंगे. केंद्र में बीजेपी सत्ता में है. वह सुरक्षाबलों का गलत इस्तेमाल कर रही है और केंद्रीय बलों से हिंसा करवा रही है.
![ABP Shikhar Sammelan: TMC सांसद सुखेंदु बोले- 'राज्यपाल को हमारे सत्ता में लौटने का डर, इस बार भी दोहरा शतक लगाएंगे' ABP Shikhar Sammelan: TMC MP Sukhendu Sekhar Roy Says we will win 200 plus seats in West Bengal ABP Shikhar Sammelan: TMC सांसद सुखेंदु बोले- 'राज्यपाल को हमारे सत्ता में लौटने का डर, इस बार भी दोहरा शतक लगाएंगे'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/18163936/sukhendu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Shikhar Sammelan: एबीपी न्यूज़ के पश्चिम बंगाल शिखर सम्मेलन में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब पश्चिम बंगाल में शांति है. राज्य में हमारी सरकार के आने से पहले अशांति थी और निवेश लगभग खत्म हो गया था. लेकिन अब बीजेपी हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है.
केंद्रीय बलों से हिंसा करवा रही है बीजेपी- सुखेंदु
जाकिर हुसैन पर बम से हमला करने वाली घटना पर सुखेंदु शेखर ने कहा, ''हमारे मंत्री पर इस तरह से हमला हुआ, जो चिंता की बात है. लेकिन हम दोषियों को छोड़ेंगे नहीं.'' उन्होंने कहा, ''केंद्र में बीजेपी सत्ता में है. वह सुरक्षाबलों का गलत इस्तेमाल कर रही है और केंद्रीय बलों से हिंसा करवा रही है. राज्य में बीजेपी धर्म के आधार पर विभाजन की कोशिश में लगी हुई है.''
हम इस बार भी चुनाव में दोहरा शतक लगाएंगे- सुखेंदु
राज्यपाल धनखड़ के 'राज्य में डर का माहौल' वाले बयान पर सुखेंदु ने कहा, ''राज्यपाल को तृणमूल कांग्रेस के फिर से सत्ता में लौटने का डर है. लेकिन हम इस बार भी चुनाव में दोहरा शतक लगाएंगे.'' उन्होंने कहा, ''देश का कोई राज्यपाल सियासी बयानबाजी नहीं करता, लेकिन जगदीप धनखड़ हमेशा सियासी बयान देते हैं. वह कह रहे हैं कि राज्य सरकार उन्हें सरकारी समारोह में नहीं बुलाती, 26 जनवरी को जो कार्यक्रम हुआ था उसमें राज्यपाल चीफ गेस्ट थे. वह सफेद झूठ बोल रहे हैं.''
जो लोग टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए, वह सभी भ्रष्टाचारी- सुखेंदु
सुखेंदु ने आगे कहा, ''जो लोग टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए, वह सभी भ्रष्टाचारी हैं. अपने ऊपर कार्यवाई होने से बचने के लिए उन्होंने बीजेपी का हाथ थामा है.'' दिनेश त्रिवेदी के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा, ''दिनेश त्रिवेदी हमेशा से दल बदलू रहे हैं. वह धोखेबाज हैं. सीएम ममता दीदी ने उन्हें रेलमंत्री बनाया लेकिन उन्होंने उनको भी धोखा दे दिया.''
यह भी पढ़ें-
ABP Shikhar Sammelan: राज्यपाल धनखड़ बोले- बंगाल की स्थिति भयावह, उद्योग-धंधे भी हो रहे बंद
बंगाल: जाकिर हुसैन पर बम हमले का Video आया सामने, मंत्री की हालत बेहद गंभीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)