Rahul Gandhi और उनकी यात्रा पर CM Yogi का ये बयान Congress बरदाश्त नहीं कर पाएगी
ABP Shikhar Sammelan: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एबीपी न्यूज के कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अडानी के मुद्दे से लेकर हिंदू राष्ट्र पर खुलकर अपनी बातें सामने रखीं.
Yogi Adityanath On Bharat Jodo Yatra: एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बुधवार (15 फरवरी) को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरा और जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर उन्होंने कहा कि किसी ने राहुल गांधी को यात्रा करने के लिए नहीं रोका है लेकिन यात्रा का उद्देश्य पवित्र होना बहुत जरूरी है. जब उद्देश्य पवित्र होता है तो यात्रा भी देश के भले के लिए होती है.
सीएम योगी ने कहा कि जब किसी हठ से यात्रा की जाती है तो उसके दुष्परिणाम यात्री को ही होते हैं. भारत को कमतर आंकने का, भारत को कमजोर करने का... जिस यात्रा के बीज ही इन पर बोए जा रहे हों तो यह कभी सफल नहीं हो सकती है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के लुक को लेकर योगी ने कहा कि व्यक्ति को कैसे रहना है यह उसे खुद तय करना होता है. अब कोई 'नंगा' ही जाना चाहता है तो उसे भी कौन रोक सकता है.
'पूरा देश जानता है कांग्रेस किस-किस से...'
योगी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आजादी के पहले से ही देश से मोहब्बत कर रही है. पूरा देश जानता है कि कांग्रेस ने किस-किस से मोहब्बत की थी. जिसे अपने परंपरा पर गर्व नहीं है वो कैसे कुछ सार्थक काम कर सकते हैं. बीजेपी हर काम राजनीति को ध्यान में रखकर नहीं कर सकती है. बीजेपी हमेशा से नेशन फर्स्ट की राह पर चलती है. बीजेपी के लिए राष्ट्र सबसे पहले है.
'देश की जनता को पीएम मोदी से प्यार'
योगी ने कहा कि जनता का सारा प्यार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने अडानी के मुद्दे, इनवेस्टमेंट समिट, राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी खुलकर बात रखी. उन्होंने हिंदू राष्ट्र के सवाल कहा कि हिंदू कोई मत, मजहब, कोई संप्रदाय नहीं है. यह एक सांस्कृतिक शब्दावली है जो भारत के हर नागरिक पर फिट बैठता है. भारत का हर नागरिक हिंदू है इसलिए भारत एक हिंदू राष्ट्र है.
ये भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan: 2024 लोकसभा चुनाव पर सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्या कहा