Shikhar Sammelan UP: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार (15 फरवरी) को एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान 2024 को लेकर उन्होंने बीजेपी के रोडमैप पर चर्चा की तो विपक्ष को लेकर भी सवालों का जवाब दिया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2019 से बेहतर परिणाम 2024 में देखने को मिलेगा. 


विपक्ष के सवाल पर सीएम योगी ने कहा विपक्ष में कोई दम नहीं है. कांग्रेस को कोई नेता मानने को तैयार नहीं है. दूसरे दल की बात तो छोड़िए उनके दल के ही लोग नहीं मान रहे हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष में हर व्यक्ति (पीएम) प्रत्याशी है. वहां कोई किसी को नेता मानने को तैयार नहीं है. 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसी से कोई तुलना नहीं हो सकती है.


अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
रामचरित मानस को लेकर उठे विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि हमने किसी को बाध्य नहीं किया कि हमारी बात को मानें ही. ये जो विवाद हो रहा है, विकास के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए और अपने वजूद को बचाने के लिए छटपटाहट मात्र है. इसमें कोई दम नहीं है.


अखिलेश यादव को लेकर सीएम योगी ने कहा कि रामचरितमानस की प्रतियां फाड़कर उन लोगों ने अपने संस्कार का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आगे कहा कि अब ये लोग संस्कार की बात कर रहे हैं. 


मठ में रहना चाहता हूं- सीएम
सीएम योगी से जब पूछा गया कि वो खुद को केंद्र में देखना चाहते हैं या राज्य की सत्ता में रहना चाहते हैं. उन्होंने जवाब में कहा कि वह मठ में रहना चाहते हैं. सीएम ने बताया कि मैं संन्यासी हूं. राजनीति मेरा फुल टाइम जॉब नहीं है. राजनीति को कभी भी मैने अपना सब कुछ मानकर काम नहीं किया. मैं एक योगी हूं और योगी के रूप में ही रहना चाहता हूं.


यह भी पढ़ें:


ममता के लिए 2019 से भी मुश्किल होने वाला है 2024, 6 महीने में NDA के पक्ष में बदली पिक्चर, बता रहा सर्वे