ABP Shikhar Sammelan UP Highlights: 'बीजेपी अछूत नहीं', abp न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में बोले ओपी राजभर

ABP Shikhar Sammelan UP: एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बुधवार (15 फरवरी) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत कई नेता शामिल हुए.

ABP Live Last Updated: 15 Feb 2023 05:18 PM
जातीय जनगणना को लेकर क्या बोले ओपी राजभर

जातीय जनगणना पर ओपी राजभर ने कहा कि हम इसके पक्षधर हैं. हम 20 साल से कह रहे हैं. कई जातियों को कोई नहीं जानता. गिनती होगी तो इन जातियों को भी हिस्सा देने की बात सरकार की समझ में आएगी. इससे इनको भी शिक्षा, रोजगार, राजनीति से जोड़ा जाएगा. जब तक तहसीलदार जाति प्रमाण पत्र पर मुहर लगाकर देते रहेंगे तब तक जातिवाद रहेगा.

स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर बरसे ओपी राजभर

स्वामी प्रसाद मौर्या पर ओपी राजभर ने कहा कि वो संविधान को नहीं मानते हैं. जब वे मंत्री थे तब उन्हें चौपाई और दोहे याद नहीं आए. तब उन्हें दलित याद नहीं आए. जब हम सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए लड़ रहे थे तब हमसे उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर लड़ेंगे तो मंत्री पद चला जाएगा.

ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को दिया चैलेंज

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को चैलेंज देते हुए कहा कि अकेले चुनाव लड़ कर दिखाएं. उनकी हालत खराब है.

राजनीति में कुछ भी मुमकिन है- ओपी राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर कई जाति के लोग बीजेपी का झंडा लेकर घूम रहे हैं. कोई अपनी प्रधानी बचाने के लिए, कोई जेल जाने से बचने के लिए बीजेपी का झंडा लेकर घूम रहा है. बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी मुमकिन है. बीजेपी को अछूत नहीं है.

हिंदू राष्ट्र की बात पर सीएम योगी ने कहा...

शिखर सम्मेलन में सीएम योगी ने हिंदू राष्ट्र पर बोलते हुए कहा, भारत हिंदू राष्ट्र था, है और हमेशा रहेगा. 

पहले यूपी में हर तीसरे दिन होते थे दंगे... अब- सीएम योगी

शिखर सम्मेलन में सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, पिछली सरकारों में हर तीसरे दिन प्रदेश में दंगा और पलायन होता था. मेरे कार्यकाल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ.

2024 चुनाव पर सीएम योगी बोले...

एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में सीएम योगी ने 2024 चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, फिर लोकसभा चुनाव जीतेगी पार्टी. 

शहरों का नाम बदलने से... - स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- शहरों का नाम बदलने से सूबे का विकास नहीं होता. वहीं, इनवेस्टर्स समिट को स्वामी प्रसाद ने छलावा बताया. 

धरती पर पाकिस्तान बोझ है- सीएम योगी

एबीपी के शिखर सम्मेलन में योगी बोले- धरती पर पाकिस्तान बोझ है, खुद को भारत में मिला ले. अखंड भारत तो होकर ही रहेगा. 

बीजेपी आरक्षण को खत्म कर रही- स्वामी प्रसाद

समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टी आरक्षण को खत्म कर रही है. मैं भविष्य में कभी भी इनके साथ जुड़ने की नहीं सोचूंगा. 

रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों का विरोध- मौर्य

स्वामी प्रसाद ने कहा कि उन्होंने पूरे रामचरितमानस का विरोध नहीं किया है. केवल उन चौपाइयों का विरोध किया है जिसमें महिलाओं, शूद्रों को अपमानित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहले भी ये बातें कहता रहा हूं.

रामचरित मानस पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एबीपी शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस के मुद्दे पर अपने बयानों का बचाव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं और शूद्रों का अपमान करना, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके बारे में गलत कहना इसका मैं विरोध करूंगा.

कानपुर मामले में किसी को छोड़ेंगे नहीं- ब्रजेश पाठक

यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शिखर सम्मेलन में पहुंचे. ब्राह्मणों को टारगेट करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है. कानपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा दुख उन्हें है. इस घटना में हम किसी को छोड़ेंगे नहीं.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर- केशव मौर्य

केशव मौर्य ने कहा कि उनकी इच्छा है कि राम जन्मभूमि की तरह ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि का भी भव्य मंदिर बने लेकिन अभी यह मामला कोर्ट में है, इसलिए सरकार में रहते हुए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

किराया बढ़ाने पर केशव मौर्य ने कही ये बात

बसों का किराया बढ़ाने पर उन्होंने कहा कि किराया बढ़ाया गया है ताकि सुविधाएं दी जा सकें. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश के समय में खटारा बसें चलती थीं लेकिन आज बढ़ियां बसें चल रही हैं.

यूपी की 80 सीटें हम जीतने जा रहे- केशव मौर्य

केशव मौर्य ने दावा किया कि 2024 में हम 2014 का भी आंकड़ा पार करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें हम जीतने जा रहे हैं.

शिखर सम्मेलन में शामिल हुए केशव मौर्य

शिखर सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. इस समय केशव मौर्य सवालों के जवाब दे रहे हैं.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट की सच्चाई पर उठाया सवाल

अडानी विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की सच्चाई में ही संदिग्धता है. ऐसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.

भारत एक हिंदू राष्ट्र है- सीएम योगी

हिंदू राष्ट्र के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू कोई मत, मजहब, कोई संप्रदाय नहीं है. यह एक सांस्कृतिक शब्दावली है जो भारत के हर नागरिक पर फिट बैठता है. भारत का हर नागरिक हिंदू है इसलिए भारत एक हिंदू राष्ट्र है.

अडानी के विरोध को लेकर बोले सीएम योगी

अडानी के विरोध को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि इनवेस्टमेंट के लिए उद्योग जगत की उपस्थिति आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग भारत का विकास नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश की ओर भी इशारा किया.

कुएं के मेंढक से की मदनी की तुलना

मदनी की तुलना कुएं के मेंढक से करते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि जिता इतिहास उंगली पर गिना जा सकता है वे हमें प्राचीनता के बारे में क्या बताएंगे.

मदनी के इस्लाम वाले बयान पर सीएम योगी का जवाब

मौलाना मदनी के भारत को इस्लाम की जन्मभूमि बताने वाले बयान पर जवाब दिया. सीएम योगी ने कहा कि मदनी साहब बहुत बुजुर्ग हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन वे वही तो बोलेंगे जो उन्होंने पढ़ा है.

लखनऊ का नाम बदलने पर बोले सीएम योगी

लखनऊ का नाम बदलने के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम नाम बदलने के पहले घोषणा नहीं करते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि लखनऊ का ऐतिहासिक महत्व है. लखनऊ काफी प्राचीन नाम है और अभी यह रहने जा रहा है.

बैकग्राउंड

एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बुधवार(15 फरवरी) को सीएम योगी शामिल हुए. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने इनवेस्टमेंट समिट, राज्य में कानून व्यवस्था पर खुलकर एबीपी न्यूज के सवालों का जवाब दिया.
लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इववेस्टमेंट समिट के दौरान आने वाले निवेश पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले भी संभावना थी लेकिन ऐसा माहौल बना दिया गया था कि निवेशक यहां आना नहीं चाहते थे.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ये भी बताया कि 2017 के बाद वे कितना बदले हैं. उन्होंने कहा कि वे बिलकुल वैसे हैं, जैसे 2017 के पहले थे. यूपी के सीएम ने कहा कि मेरे कपड़े वैसे हैं. मेरा व्यवहार वही है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगहों पर अलग भूमिका होती है. इसलिए इन अलग जगहों पर अलग रूप में नजर आते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया कि उनका कुछ भी अपना नहीं है. उन्होंने कहा, मैं अपने लिए कुछ नहीं करता हूं. मेरा सारा जीवन देश और समाज के लिए है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.