ABP Southern Rising Summit Live: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन बोले, 'परिसीमन से दक्षिण के राज्यों में लोकसभा सीटें होंगी कम'
ABP Southern Rising Summit 2023 Live: एबीपी सदर्न राइजिंग समिट 2023 का आयोजन चेन्नई में किया गया. इस समिट में दक्षिण भारत की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया.
LIVE
Background
ABP Southern Rising Summit 2023 Live: एबीपी न्यूज द सदर्न राइजिंग समिट 2023 का उद्घाटन गुरुवार (12 अक्टूबर 2023) को होगा. इस समिट में व्यापार, राजनीति, सिनेमा, खेल, विज्ञान और अन्य क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां एक मंच पर आएंगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य दक्षिण भारत के पाच राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में असाधारण प्रगति, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक सद्भाव पर चर्चा करने का है.
इस समिट का आयोजन ताज कोरोमंडल चेन्नई में किया जा रहा है और इसका प्रसारण सुबह 10 बजे से news.abplive.com, abpnadu.com और abpdesam.com पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों की हस्तियां और राजनेता 'नए भारत' के अपने विचार, राजनीति में महिलाओं की भूमिका, विविधता और आगामी 2024 के आम चुनाव पर अपने विचार साझा करेंगे. यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दक्षिण भारत में व्यस्त राजनीतिक गतिविधियां देखी जा रही हैं. अन्नाद्रमुक ने बीजेपी के साथ संबंध तोड़ने से लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन टिप्पणी तक पर अपना बयान दिया है.
एबीपी नेटवर्क की द सदर्न राइजिंग समिट 2023 तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन के साथ शुरू होगी जो राज्यपाल की भूमिका को फिर से परिभाषित करने पर अपने विचार साझा करेगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संगीतकार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे. बाहुबली अभिनेता राणा दग्गुबाती भारत की फिल्मों की विविधता पर बोलेंगे जबकि अनुभवी अभिनेता-निर्देशक रेवती बड़े पर्दे पर अपने 40 साल के अनुभव को साझा करेंगे. शिखर सम्मेलन में प्रसिद्ध लेखक गुरुचरण दास और संगीतकार महेश राघवन और नंदिनी शंकर भी समसामयिक मुद्दों पर बात करेंगे.
2024 के लोकसभा चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं, कई राजनेता विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखेंगे. कई नेता बताएंगे कि आखिर भारत जैसे देश में संघवाद की आवश्यकता क्यों है, तमिलनाडु मॉडल और देश राजनीति में महिलाओं के साथ-साथ क्या सीख सकता है.
सबसे ज्यादा टैक्स पे करती है दक्षिणी राज्य- उदयनिधि
उदयनिधि स्टालिन ने कहा, "तमिलनाडु की GRP (Gross Enrolment Ratio) 60 फीसदी है. साउथ केंद्र सरकार को ज्यादा टैक्स पे करती है. 2014 लोकसभा चुनाव से अब तक तमिलनाडु पांच लाख करोड़ रुपये का टैक्स पे कर चुका है."
आईटी पॉलिसी लाने वाला पहला राज्य
उदयनिधि स्टालिन ने कहा, "पिछले 50 साल में दक्षिण भारत के राज्यों का विकास तेजी से हुआ है. हमने शिक्षा, हेल्थ और इंडस्ट्री पर फोकस किया है. तमिलनाडु देश का पहला राज्य था जो आईटी पॉलिसी लेकर आई."
जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम का किया जिक्र
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस दौरान राज्य की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा, "70 के दशक में केंद्र सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को बढ़ावा दिया था, दक्षिण भारतीय राज्यों ने इसे प्रभावी ढंग से लागू किया था. इससे दक्षिण भारतीय राज्यों की जनसंख्या हिस्सेदारी में कमी आई. आज इसका उपयोग हमारे खिलाफ किया जा रहा है."
अधिकारों को छीनने की रची जा रही साजिश- उदयनिधि
मंत्री उदयनिधि ने आगे कहा, "हमें हमारे अधिकारों को छीनने के लिए रची जा रही साजिश के प्रति सचेत रहना चाहिए और उसके अनुसार कार्य करना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि राज्य के अधिकारों के लिए लड़ने वाले अधिकांश राजनीतिक दल इस कदम का विरोध करेंगे. इस जन आंदोलन में डीएमके सबसे आगे होगी."
दक्षिणी राज्यों की आवाज को चुप कराने की कोशिश- उदयनिधि
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "अगर लोकसभा में सीटों की कुल संख्या में बदलाव किए बिना परिसीमन किया जाता है, तो तमिलनाडु को 8 सीटों का नुकसान होगा, जो मौजूदा 39 सीटों से घटकर 31 हो जाएगी. यह दक्षिणी राज्यों की आवाज को चुप कराने की कोशिश है."