(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एबीपी सदर्न राइजिंग समिट: परिसीमन को लेकर उदयनिधि स्टालिन बोले, 'दक्षिण की आवाज दबाने की कोशिश, सिर्फ तमिलनाडु में कम हो जाएंगी 8 सीटें'
ABP Southern Rising Summit 2023: एबीपी सदर्न राइजिंग समिट 2023 में तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि परिसीमन के जरिए दक्षिण के राज्यों के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
ABP Southern Rising Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम द सदर्न राइजिंग समिट 2023 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने परिसीमन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर 2026 में परिसीमन होता है तो इससे दक्षिण के राज्यों को भारी नुकसान होगा.
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ''1970 में केंद्र सरकार ने बढ़ती जनसंख्या को काबू करने के लिए कार्यक्रम चलाए. हमने (दक्षिण के राज्य) इसका अच्छी तरह से क्रियान्वयन किया. वहीं दूसरे राज्यों ने ऐसा नहीं किया. आज दक्षिण के राज्यों के खिलाफ ये इस्तेमाल किया जा रहा है. परिसीमन से दक्षिण के राज्यों को अच्छा काम करने पर सजा देने की साजिश रची जा रही है.''
उन्होंने कहा, ''लोकसभा की सीट बढ़ाए बिना परिसीमन होता है तो हमें आठ सीटों का नुकसान होगा. ऐसे में तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटें घटकर 31 रह जाएंगी. हम परिसीमन करने की प्रक्रिया से दो साल दूर हैं. ऐसे में परिसीमन होता है तो तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की लोकसभा सीटें कम हो जाएंगी. ये दक्षिण के राज्यों की आवाज दबाने की कोशिश है.''
उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा?
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ''हमारे सीएम (एमके स्टालिन) ने परिसीमन को सिर पर लटकती तलवार बताया है. मुझे उम्मीद है कि राज्यों के अधिकारों की पैरवी करने वाले दल इसका विरोध करेंगे. मैं आपको गारंटी देता हूं कि डीएमके इसमें सबसे आगे रहेगी.''
उन्होंने आगे कहा कि 1960 के दशक में अंग्रेजी को जब अधिकारिक भाषा से निकालने की कोशिश कर हिंदी भाषा थोपने का प्रयास किया गया तो डीएमके ने इसका विरोध किया था. इसके अलावा स्टालिन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राज्य सरकार के काम को बाधित करने के लिए राज्यपाल को भेजती है.
ये भी पढ़ें- ABP Southern Rising Summit: BRS नेता के कविता बोलीं, 'पांच राज्यों के चुनाव के बाद टूट जाएगा I.N,D.I.A. गठबंधन'