ABP Southern Rising Summit Live: ‘दिल्ली में राहुल गांधी संविधान हिलाते रहते हैं’, केटीआर का कांग्रेस और रेवंत रेड्डी पर हमला
ABP Southern Rising Summit Live: एबीपी न्यूज के सदर्न राइजिंग समिट का आयोजन हैदराबाद में हो रहा है. इस समिट में दक्षिण भारत की तमाम हस्तियां शिरकत कर रही हैं.
LIVE

Background
ABP Southern Rising Summit Live: बीआरएस नेता केटीआर का राहुल गांधी पर हमला
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी दिल्ली में संविधान लहराते रहते हैं लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस क्या कर रही है उसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है. वहीं, फोन टैपिंग के मामले पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान कोई फोन टैपिंग नहीं हुई, गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.
ABP Southern Rising Summit Live: हैदराबाद सिर्फ चारमीनार और बिरयानी से कहीं अधिक है
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित रंगमंच और फिल्म अभिनेता मोहम्मद अली बेग ने कहा कि हैदराबाद सिर्फ चारमीनार और मोती या बिरयानी से कहीं अधिक है.
ABP Southern Rising Summit Live: 'आवाज उठाने वाले को राष्ट्र-विरोधी माना जाता है'
कांग्रेस तेलंगाना के अभियान समिति के अध्यक्ष मधु गौड़ यास्की ने कहा, "यदि आप अब अपनी आवाज उठाते हैं तो आपको राष्ट्र-विरोधी माना जाता है."
ABP Southern Rising Summit Live: 'मुद्दे उठा सकती हैं क्षेत्रीय पार्टियां, लेकिन...'
बीजेपी के रघुनंदन राव से पूछा गया कि क्या क्षेत्रीय पार्टियां राज्य को धन आवंटन जैसे स्थानीय मुद्दे उठा सकती हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "क्षेत्रीय पार्टियां मुद्दे उठा सकती हैं, लेकिन उसका समाधान कौन करेगा?"
ABP Southern Rising Summit Live: 'तेलंगाना में केवल एक ही क्षेत्रीय पार्टी है'
बीजेपी नेता और सांसद रघुनंदन राव माधवनेनी ने कहा कि तेलंगाना में केवल एक ही क्षेत्रीय पार्टी है, जो बीआरएस है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

