(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Southern Rising Summit: उदयनिधि स्टालिन का आरोप, 'दक्षिण केंद्र सरकार को सबसे अधिक टैक्स देता है, लेकिन रिटर्न काफी कम मिलता है'
एबीपी सदर्न राइजिंग समिट 2023 में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि दक्षिण भारत केंद्र सरकार को सबसे अधिक टैक्स देता है, लेकिन उसे रिटर्न काफी कम मिलता है.
ABP Southern Rising Summit 2023: तमिलनाडु सरकार में मंत्री और डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) नेता उदयनिधि स्टालिन ने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दक्षिण भारत उसे सबसे अधिक टैक्स देता है, लेकिन रिटर्न में उसे काफी कम मिलता है.
एबीपी सदर्न राइजिंग समिट 2023 में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ''एक रुपया अगर तमिलनाडु केंद्र को देता है तो उसे रिटर्न में सिर्फ 29 पैसे मिलते हैं. हमारे वित्त मंत्री ने भी इस मुद्दे को तमिलनाडु की विधानसभा में उठाया है. साल 2014 के बाद से तमिलनाडु ने केंद्र सरकार को पांच लाख करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर दिए लेकिन हमें रिटर्न में सिर्फ दो लाख करोड़ रुपये मिले.''
उदयनिधि ने दिया यूपी का उदाहरण
तमिलनाडु के युवा एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ''बीजेपी शासित राज्यों को देखें तो अलग तरह से व्यवहार है. उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश ने पिछले 9 सालों में दो लाख करोड़ रुपये टैक्स केंद्र को दिए हैं. उसे 9 लाख करोड़ रुपये रिटर्न में मिले. बेस्ट परफॉर्म करने वाले राज्यों के साथ यह अन्याय है.''
उदयनिधि स्टालिन ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार के कार्यों में बाधा डालने के लिए राज्यपालों को भेज रहा है. तमिलनाडु इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि द्रविड़ मॉडल विकास का सबसे अच्छा मॉडल है. इससे क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं.
उदयनिधि ने 2026 में होने वाले परिसीमन को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''1970 में केंद्र सरकार ने बढ़ती जनसंख्या को काबू करने के लिए कार्यक्रम चलाए. हमने (दक्षिण के राज्य) इसका अच्छी तरह से क्रियान्वयन किया. वहीं दूसरे राज्यों ने ऐसा नहीं किया. आज दक्षिण के राज्यों के खिलाफ ये इस्तेमाल किया जा रहा है. परिसीमन से दक्षिण के राज्यों को अच्छा काम करने पर सजा देने की साजिश रची जा रही है.''
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि राज्य के अधिकारों के लिए लड़ने वाले अधिकांश राजनीतिक दल इस कदम (परिसीमन) का विरोध करेंगे. मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि डीएमके इस जन आंदोलन में सबसे आगे होगी."
उदयनिधि स्टालिन ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री (एमके स्टालिन) ने परिसीमन को सिर पर लटकी तलवार बताया है. हमें हमारे अधिकारों को छीनने के लिए रची जा रही साजिश के प्रति सचेत रहना चाहिए.'