(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP UP Survey : उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जनता का मूड क्या है? सबसे बड़ा सर्वे
ABP Uttar Pradesh Opinion Poll LIVE Updates: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल पूरे होने पर राज्य की जनता का क्या मूड है, इसे लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है.
LIVE
Background
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आज चार साल पूरे हो रहे हैं. इस दौरान राज्य सरकार ने क्या-क्या काम-काज किये, इसे लेकर जनता क्या सोचती है, प्रदेश में किन-किन क्षेत्रों में क्या विकास हुए. इसे लेकर एबीपी गंगा एक सर्वे रिपोर्ट पेश करेगा. इन चार वर्षों में सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा, एबीपी गंगा ने सर्वे के दौरान इन्हीं विषयों को जनता के सामने रखा और उनकी राय ली. ये सर्वे सी-वोटर के जरिये किया गया.
सवाल अहम है कि यूपी में आज चुनाव हुये तो सरकार की किसकी बनेगी, बीजेपी की कितनी सीटें आएंगी, कांग्रेस, सपा, बसपा को किसनी सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में एक पूर्वानुमान होगा, किस दल की क्या स्थिति रही है. सवाल हमारा रहेगा कि आखिर यूपी का मूड क्या है?
यूपी में पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, अवध के लोग क्या सोचते हैं, और उनका क्या कहना है.
ये भी पढ़ें.
क्या सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार होंगे तीरथ सिंह रावत? प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे के दौरान यूपी की जनता से कई तरह के सवाल पूछे गए. उन्हीं में से एक सवाल था कि मोदी के बाद योगी प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम है?