दर्शकों और पाठकों से जुड़ने के लिए एबीपी न्यूज ने एक नई पहल की है. दिन की बड़ी खबर पर दर्शकों के मन में कोई सवाल है तो वो अब सीधे हमसे पूछ सकते हैं. एबीपी न्यूज की टीम दर्शकों के हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी.




सवाल: इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा कब से कब तक खेला जाएगा? टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है? (संदीप गुप्ता, कुशीनगर, अयूब खिलजी, जोधपुर)

जवाब: आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम इस प्रकार है-



T-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल.


वनडे टीम: विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार.


टीम इंडिया के आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम इस तरह है:


27 जून: भारत बनाम आयरलैंड पहला T-20 डबलिन में

29 जून: भारत बनाम आयरलैंड दूसरा T-20 डबलिन में

3 जुलाई: भारत बनाम इंग्लैंड पहला T-20 मैनचेस्टर में

6 जुलाई: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा T-20 , कार्डिफ में

8 जुलाई: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T-20 , ब्रिस्टल में

12 जुलाई: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे , नॉटिंघम में

14 जुलाई: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे, लॉर्ड्स में

17 जुलाई: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे, लीड्स में

1 से 5 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड , पहला टेस्ट, बर्मिंघम में

9 से 13 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स में

18 से 22 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, नॉटिंघम में

30 अगस्त  से 3 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, साउथहैम्पटन में

7 -11 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट, लंदन में


सवाल: क्या इस दौरे पर सुरेश रैना को खिलाए जाने की उम्मीद है? (ओमवीर, मैनपुरी)

जवाब: सुरेश रैना आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई T-20  और वनडे दोनों ही टीमों में शामिल हैं. T-20 में रैना टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज हैं, इसलिए वो दोनों देशों में ये फॉर्मेट तो खेलेंगे ही. रही बात वनडे की, तो निश्चित तौर पर इंग्लैंड में रैना को वनडे में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.सवाल: इस दौरे पर भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी क्या रहने की उम्मीद है? (आयुष कुमार, मेरठ)

जवाब: T-20 और वनडे में भारत की नियमित सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की है. अगर दोनों खिलाडी फिट रहे और प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए तो ओपनिंग यही दोनों करेंगे. इन दोनों की अनुपस्थिति में केएल राहुल भी ओपनिंग कर सकते हैं. कप्तान विराट कोहली ने भी कई बार T-20 में ओपनिंग की है.





सवाल: भारतीय क्रिकेट टीम अगर इन दोनों देशों में सीरीज जीत जाए तो क्या नंबर वन बन सकती है? (तखत सिंह खिरजा, जोधपुर)

जवाब: टेस्ट में टीम इंडिया नंबर वन है. वनडे में वो इंग्लैंड से सीरीज जीतने पर नंबर वन बनेगी. T-20 में टीम इंडिया 123 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि 131 अंक के साथ पाकिस्तान नंबर वन है. टीम इंडिया आयरलैंड और इंग्लैंड में T-20 सीरीज जीत भी जाए तब भी इस फॉर्मेट में नंबर वन नहीं बन पाएगी.





सवाल: भारतीय टीम अब तक आयरलैंड के खिलाफ कितने टेस्ट मैच खेल चुकी है? (रमेश त्रिपाठी, कटनी, मध्य प्रदेश)

जवाब: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. T-20 में दोनों टीमें एक बार 2009 में भिड़ी हैं, जिसमें भारत ही जीता है.