पीएम मोदी की विदेश यात्रा के बारे में दर्शकों ने कई दिलचस्प सवाल पूछे हैं, जिनके जवाब हमारी टीम दे रही है.
दर्शकों और पाठकों से जुड़ने के लिए एबीपी न्यूज ने एक नई पहल की है. दिन की ताजा खबर पर दर्शक के मन में कोई सवाल है तो वो अब सीधे हमसे पूछ सकते हैं. एबीपी न्यूज की टीम दर्शकों के हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी.
सवाल - प्रधानमंत्री मोदी जी अभी किन-किन देशों की यात्रा पर हैं ?
(रिदम, चंडीगढ़, मोहम्मद शाहिद, मुरादाबाद)
जवाब – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हिन्द महासागर क्षेत्र के तीन अहम पड़ोसियों – इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर हैं. इंडोनेशिया की ये उनकी पहली यात्रा है. पीएम मोदी मलेशिया दूसरी बार और सिंगापुर तीसरी बार जा रहे हैं. इससे पहले वो नवंबर 2015 में मलेशिया जा चुके हैं. जबकि सिंगापुर वो इससे पहले दो बार, मार्च 2015 और नवंबर 2015 में जा चुके हैं.
सवाल - पीएम मोदी की तीन देशों की यात्राओं का एजेंडा क्या है? इन यात्राओं से देश को क्या फायदा होगा ?
(धरमजीत परमार, वडोदरा; अयूब, जोधपुर; मकसूद आलम, दरभंगा; धर्मेंद्र यादव, आजमगढ़, चौधरी प्रकाश, मुंबई; तनीश सैनी, रुड़की; तौफीक अहमद, बहराइच; दीप्तांशु झा)
जवाब - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही देश के पूर्वी इलाके के पड़ोसियों से आपसी रिश्ते सुधारने पर खास जोर देते रहे हैं. 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं का सिलसिला भूटान से शुरू किया था. और अब 26 मई को अपनी सरकार के चार साल पूरा होने के बाद भी उन्होंने तीन देशों की विदेश यात्रा के लिए दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को ही चुना है. “एक्ट ईस्ट” नीति के तहत की जा रही इन विदेश यात्राओं के एजेंडा में सामरिक सहयोग और आर्थिक साझेदारी के मुद्दे अहम हैं. ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में दुनिया के तमाम देशों के हित आपस में जुड़े हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी की ये यात्राएं भारत की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और आर्थिक हितों को आगे बढ़ाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं.
सवाल - पीएम मोदी अब तक कितने देशों का दौरा कर चुके हैं?
(नैनसिंह परमार, राजसमंद, राजस्थान)
जवाब - पीएम मोदी की ये 41वीं विदेश यात्रा है. पीएम मोदी अब तक 40 बार विदेश दौरे पर जा चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 53 देशों की यात्राएं की हैं. इन देशों में वो अब तक कुल मिलाकर 150 से ज्यादा दिन बिता चुके हैं. इंडोनेशिया 54वां देश है, जिसकी यात्रा पर पीएम मोदी गए हैं.
सवाल – प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर अबतक कितना खर्च हो चुका है?
(मुकेश रायसागर, छत्तीसगढ़; याकूब, असम; देवेन, पंजाब; कुंजबिहारी चौधरी, भोपाल)
जवाब - पीएम मोदी के विदेश दौरों पर होने वाले पूरे खर्च का ब्योरा तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनकी विदेश यात्रा पर जाने वाले चार्टर्ड विमान के खर्च का विवरण सरकार की वेबसाइट http://www.pmindia.gov.in/en/details-of-foreigndomestic-visits/ पर मौजूद है. इस वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी की जून 2014 की भूटान यात्रा से लेकर 22-23 जनवरी 2018 की स्विट्जरलैंड यात्रा तक के विमान खर्च का विवरण मौजूद है. इस ब्योरे के मुताबिक पीएम मोदी की यात्राओं के दौरान सिर्फ चार्टर्ड विमानों पर करीब 377 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च हुए हैं. 23 जनवरी 2018 के बाद की यात्राओं के खर्च का ब्योरा अभी वेबसाइट पर अपडेट होना बाकी है. जिसे कुछ दिनों बाद वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. पीएम ने चार विदेश यात्राएं चार्टर्ड विमान की जगह एयरफोर्स के विमान से की हैं, जिनके खर्च का ब्योरा उपलब्ध नहीं है.