नई दिल्ली: दर्शकों और पाठकों से जुड़ने के लिए एबीपी न्यूज़ ने एक नई पहल की है. दिन की ताजा खबर पर दर्शक के मन में कोई सवाल है तो वे अब सीधे हमसे पूछ सकते हैं. एबीपी न्यूज की टीम दर्शकों के हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी.
सवाल- पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ कितने मामले हैं? (राहुल रंजन, नोएडा)
जवाब: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जिन 2 मामलों में कथित तौर पर आरोपी माना जा रहा है वो हैं- एयरसेल मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया केस. इन दोनों मामलों में पी चिदंबरम पर आरोप है कि FIPB (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) एप्रूवल उनके इशारे पर दी गई थी क्योंकि उस दौरान वो वित्त मंत्री थे. ये भी आरोप है कि इसके बदले उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की कंपनियों में पैसा भेजा गया. ईडी और सीबीआई दोनों एजेंसियां इन मामलों की जांच में जुटी हैं.
सवाल- ये एयरसेल-मैक्सिस डील क्या है? क्यों इस केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ हो रही है? (गौरव पंवार, सहारनपुर) (ताराचंद, राजस्थान) (अयुब खिलजी, जोधपुर) (नकुल कुमार, देवघर) (ओमप्रकाश कुमावत, हैदराबाद ) (सत्यव्रत शुक्ला, छतरपुर) (जयराम कुमार, बोकारो) (सुमित कुमार झा, दरभंगा)
जवाब- मैक्सिस मलेशिया की एक कंपनी है. साल 2006 में मैक्सिस ने एयरसेल की 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी. बाकी की 26 फीसदी हिस्सेदारी अब एक भारतीय कंपनी जो कि अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप से संबंधित है, उसके पास है. साल 2006 में हुए इस सौदे के वक़्त चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे. ये डील 2011 में उस वक्त विवादों के घेरे में आ गई जब 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला उजागर हुआ और जांच के घेरे में आए एयरसेल के मालिक सी शिवशंकरन ने शिकायत दर्ज करते हुए सीबीआई को यह बताया कि उन पर मैक्सिस को अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दबाव बनाया गया था. ईडी का कहना है कि पी चिदंबरम को 600 करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट प्रपोजल्स की मंजूरी देने का अधिकार था. इससे ऊपर के प्रोजेक्ट के लिए कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की मंजूरी की जरूरत थी. यह मामला 3,500 करोड़ रुपए की एफडीआई की मंजूरी का था, इसके बावजूद एयरसेल-मैक्सिस एफडीआई मामले में चिदंबरम ने मंजूरी दी.
सवाल- 5 जून को चिदंबरम से ईडी ने कितने घंटे पूछताछ की? (अनीता कुमारी, दरभंगा)
जवाब: 2जी स्पेक्ट्रम मामले से जुड़े एयरसेल-मैक्सिस मामले में 5 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब साढ़े छह घंटे तक चिदंबरम से पूछताछ की. ईडी 3500 करोड़ रुपए की एयरसेल-मैक्सिस डील में चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 10 जुलाई को तय की है. एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ भी 10 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होनी है.
सवाल- क्या सत्ताधारी दल का भी कोई नेता एयरसेल-मैक्सिस डील केस में आरोपी है? अगर हां तो उनसे कब पूछताछ होगी? (शमशुल हक, रोहतास)
जवाब- नहीं सत्ताधारी दल बीजेपी का कोई भी नेता इस केस में आरोपी नहीं है. बल्कि राज्यसभा के बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी खुद 2जी मामले में आरोपियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.