नई दिल्ली: दर्शकों और पाठकों से जुड़ने के लिए एबीपी न्यूज ने एक नई पहल की है. दिन की ताजा खबर पर दर्शक के मन में कोई सवाल है तो वो अब सीधे हमसे पूछ सकते हैं.


सवाल- विजय माल्या ने अपने बिजनेस की शुरुआत कहां से की? (पवन शाक्य, एटा, यूपी)


जवाब - विजय माल्या के पिता विट्टल माल्या ने यूबी ग्रुप की स्थापना की थी. 1983 में जब विट्टल माल्या का दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हुई तब उनके 28 साल के बेटे विजय को कंपनी प्रमुख चुन लिया गया.


सवाल- विजय माल्या अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया और वो भारतीय निवेशकों के पैसे कैसे लौटाएंगे? ( दीपेंद्र सोलंकी, ग्वालियर)


जवाब- विजय माल्या लंदन भाग गया है। प्रत्यर्पण की शर्तें कड़ी होती हैे इसीलिए भारत लाने में देर हो रही है. बैंकों और निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में माल्या और उसकी कंपनी की 12500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की याचिका दी है. माल्या के खिलाफ आर्थिक अपराधी भगोड़ा अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की गई है.


सवाल- अगले साल आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक विजय माल्या होंगे का फिर कोई और?
(अलख राज पटेल, छत्रपुर, मध्य प्रदेश)


जवाब - RCB को कंट्रोल करनेवाली कंपनी यूनाईटेड स्पिरिट्स से विजय माल्या 2016 में ही इस्तीफा दे चुके हैं. अब वो इसके मालिक नहीं हैं. अब ब्रिटेन की कंपनी डियेजियो नाईटेड स्पिरिट्स इसकी मुख्य शेयरधारक है.