नई दिल्ली: दर्शकों और पाठकों से जुड़ने के लिए एबीपी न्यूज ने एक नई पहल की है. दिन की ताजा खबर पर दर्शक के मन में कोई सवाल है तो वो अब सीधे हमसे पूछ सकते हैं.
सवाल- इमरजेंसी कब और क्यों लगाई गई थी ? ( भीमाशंकर पार्डे, नाशिक)
जवाब- इंदिरा गांधी ने भारत में 25 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक आपातकाल लागू किया था. ऐसा कहा जाता है कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता खोने के डर की वजह से इंदिरा गांधी ने देश में अपातकाल लागू किया था.
सवाल- इमरजेंसी में हुआ क्या था? (जमशेद खान, कानपुर)
जवाब- जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई जैसे नेताओं और सरकार के प्रति तीखी आलोचना करने वाले पत्रकारों, समाजसेवियों और छात्रों को जेल भेज दिया गया था. अखबारों की स्वतंत्रता छीन ली गई थी. आम लोगों से भी उनके नागरिक अधिकार छीन लिए गए थे.
सवाल- इमरजेंसी क्या है, संविधान में इमरजेंसी का क्या प्रावधान है? ( ओंकार शाक्य, मैनपुरी)
जवाब- संविधान के मुताबिक बाहरी आक्रमण और आंतरिक डिस्टरबेंस या सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में इमरजेंसी लगाई जा सकती है.
सवाल- इमरजेंसी में RSS का क्या रोल था? ( मनीश कुमार, एकंगर सराय)
जवाब - राष्ट्रीय स्वयंसेवक को प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि माना गया कि ये संगठन विपक्षी नेताओं का करीबी है. आरएसएस के हजारों कार्यकर्ताओं को कैद कर दिया गया था.
#ABPengage: इमरजेंसी पर दर्शकों के सवालों के जवाब
एबीपी न्यूज़
Updated at:
27 Jun 2018 09:57 AM (IST)
दर्शकों और पाठकों से जुड़ने के लिए एबीपी न्यूज ने एक नई पहल की है. दिन की ताजा खबर पर दर्शक के मन में कोई सवाल है तो वो अब सीधे हमसे पूछ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -