दर्शकों और पाठकों से जुड़ने के लिए एबीपी न्यूज़ ने एक नई पहल की है. दिन की ताज़ा ख़बर पर दर्शकों के मन में कोई सवाल है तो वो अब सीधे हमसे पूछ सकते हैं.


सवाल: क्या GST से वास्तव में फायदा हुआ है? (हुकुम सिंह राठौड़, जोधपुर)


जवाब: अरुण जेटली का कहना है कि जीएसटी की वजह से पिछले साल अप्रत्यक्ष करों से कमाई 18 % बढ़ी है. जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच हर महीने औसत 89885 करोड़ रुपए मिले हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि इस साल से ये औसत हर महीने 1 लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है.


सवाल: अब तक पेट्रोल पर GST क्यों नहीं लगाया गया है? (अमित, गोरखपुर)


जवाब: फिलहाल पेट्रोल पर लगने वाला कुल टैक्स जीएसटी की सबसे ऊंची दर 28% से भी ज्यादा है. इसलिए इसमें पेंच है. अगर पेट्रोलियम उत्पादों पर जीएसटी लगाया जाता है तो केंद्र की कमाई 20 हजार करोड़ कम हो जाएगी. हालांकि सरकार का कहना है कि पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने पर सोच-विचार चल रहा है.


सवाल: GST के दायरे में कौन सी चीज़ें आती हैं और कौन सी नहीं? (मोहम्मद घोरी, नीमच)


जवाब: देश में पेट्रोल और शराब के अलावा सभी चीजें GST के दायरे में आती हैं.


सवाल: क्या सभी वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वासे GST की लिस्ट कहां से मिल सकती है? (रत्नेश कुमार, बोकारो)


जवाब: जिन चीजों पर GST लगता है उनकी पूरी लिस्ट आप cbec-gst.gov.in पर देख सकते हैं. सरकार ने सभी चीजों की लिस्ट इस वेबसाइट पर दी है.


सवाल: GST से देश में टैक्स भरने वालों की संख्या में कितना इजाफा हुआ है? (भवानी सिंह, जोधपुर)


जवाब: GST से पहले देश में करीब 64 लाख व्यापारी रजिस्टर्ड थे. अब ये संख्या 1 करोड़ 12 लाख हो गई है.